SEO Friendly Article Kaise Likhe – 2025 में ब्लॉग को Google में Rank कराने की Master Guide

Blogger Imran
0

 दोस्तो SEO Friendly Article Kaise Likhe इस टॉपिक पर आज की blog post में बात करने वाला हूं Blogging में Success चाहते हो तो सिर्फ अच्छा लिखना ही काफी नहीं होता बल्कि ऐसा लिखना के Google को समझ में आए वो भी जरूरी हे इसका मतलब यह हुआ के article पढ़ने लायक हो ये काफी नहीं बल्कि रैंक Rank करने के काबिल भी होना जरूरी है

आज इस ब्लॉग में step by step हम समझेंगे के SEO Friendly Article कैसे लिखा जाता है जो आप के ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को ला सके और आने वाले ट्रैफिक और audience को आप का ब्लॉग टॉपिक पसंद भी आना चाहिए 

(toc) #title=(Table of Content)

SEO Friendly Article Kaise Likhe

SEO Friendly Article Kaise Likhe गाइड हिंदी में 

दोस्तो सब से पहले ये समझते है के SEO Friendly Article Kya Hota Hai? और SEO Friendly Article का मतलब क्या होता है 

ऐसी ब्लॉग पोस्ट जो Google की Guidelines के नियमों का पालन करती हो Keywords सही जगह Use हों,और इसके साथ Readers जो पढ़ने आया है उसके सवाल का जवाब हमारा आर्टिकल पढ़ कर उसे मिल जाए,

इसमें Title, Heading, Keywords, Internal Links, और Formatting – सब कुछ Optimize होता है इसे SEO Friendly Article कहते है

SEO Friendly Article Kaise Likhe? (Step by Step)

1 अपने आर्टिकल के लिए सही Focus Keyword की तलाश करे जैसे आज की हमारी इस ब्लॉग पोस्ट का फोकस कीवर्ड है SEO Friendly Article Kaise Likhe 

ऐसी पोस्ट को लिखने के लिए आप को कुछ free tools की जरूरत पड़ेगी जैसे Ubersuggest जो हमारे neil patel जी का है और Moz के keyword टिप्स पढ़ें

Google Suggest जब हम gooogle sarch baar पर कोई भी कीवर्ड सर्च करते है और उसके नीचे आप ने जो टॉपिक सर्च किया है उससे मिलते जुलते दूसरे बहुत सारे टॉपिक गूगल दिखाता है इसे ही Google Suggest या Auto complete भी कहा जाता है।

Answer The Public ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी प्रॉब्लम के बारे में सवाल पूछते है और जानने वाले इसका जवाब देते है एक अच्छा आर्टिकल लिखने के लिए आप को एक अच्छी रिसर्च की जरूरत पड़ती है 

इस लिए आप इसे पढ़ें के Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare आप सब सिख जाएंगे इंशा अल्लाह 

2. टाइटल में कीवर्ड शामिल करें

SEO Keyword Research in Hindi

आप के आर्टिकल का जो भी मेन कीवर्ड है वो आप की पोस्ट के टाइटल में जरूर होना चाहिए जैसे मेरी आज की पोस्ट में है 

SEO Friendly Article Kaise Likhe 2025 की आसान हिंदी गाइड 

 3. Permalink छोटा और साफ रखें

परमालिंक ये आप के ब्लॉग को गूगल में रैंक करवाने में मदद करता है ये ऑटोमेटिक हो जाता है लेकिन हमें इसे मैन्युअली करना पड़ता है जैसे हमारा आज की पोस्ट का परमालिंक है 

/seo-friendly-article-kaise-likhe 

इस तरह लिखे हर शब्द के बीच में इस लाइन से

अलग और जुड़ा कर दे 

4. Meta Description लिखें (150-160 characters)

आप को मेटाडिस्क्रिप्सन में आप की पोस्ट से rileted 150 शब्दों में आप के लेख के बारे में बताना होगा इसमें कीवर्ड को add जरूर करे जिस से रैंकिंग में मदद मिल सके 

मिसाल के तौर पर हमारी आज की पोस्ट का मेरा मेटाडिस्क्रिप्सन लिखा हुआ है 

सीखिए SEO Friendly Article कैसे लिखा जाता है। ये आसान हिंदी गाइड बताएगी आपको हर जरूरी स्टेप – Keyword, Format और Ranking के लिए

इस तरह आपकी पोस्ट जिस टॉपिक पर है इसको ध्यान में रखते हुए Description लिखे

5. Heading Structure बनाएं (H1, H2, H3)

हेडिंग को पोस्ट में सही जगह लगाना और सही पोजीशन देना ये ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए बेहद जरूरी है 

इसको किस तरह लगाना है कौन से कीवर्ड को कौनसी पोजीशन देना है ये आज के मेरे हेडिंग सैशन को देख कर सिख ले 

H1 → SEO Friendly Article Kaise Likhe  

H2 → Step by Step Guide  

H3 → Focus Keyword Kya Hota Hai

SEO Friendly Article Example in Hindi

6. पहले पैराग्राफ में ही Focus Keyword डालें

ये प्वाइंट भी बहुत जरूरी है आप आर्टिकल लिखते वक्त इस बात का खास खयाल रहे के आप के पहले पैराग्राफ में आप का मैन कीवर्ड आ जाए 

ऐसा करने से गूगल को ये समझने में आसानी होती है के आप का ब्लॉग किस टॉपिक पर है इस को समझने के लिए हमारी पोस्ट का पहला पैराग्राफ ध्यान से देखे क्या लिखा है 

दोस्तो SEO Friendly Article Kaise Likhe इस टॉपिक पर आज की blog post में बात करने वाला हूं

 7. Internal और External Links Add करें

इंटरनल लिंक उसे कहते हैं के जिस टॉपिक पर आप लिख रहे है उसी टॉपिक से जुड़ी आप के ब्लॉग की दूसरी पोस्ट को अपने ब्लॉग में लगाना इसे इंटरनल लिंक कहा जाता है 

और आप जिस टॉपिक पर आप लिख रहे है उस टॉपिक से जोड़ी की इनफरर्मेशन देने के लिए कोई बाहर की भरोसेमंद पोस्ट को अपने ब्लॉग में लिंक के माध्यम से जोड़ने को External Links कहा जाता है 

इस से हमे बहुत फायदा होता है ऐसा करने से हमारी एक के साथ दूसरी पोस्ट लिंक होने की वजह से ट्रैफिक ज्यादा आता है और जल्दी हमारा ब्लॉग रैंक कर जाता है 

इस लिए अपनी हर पोस्ट में ये दोनों Internal aur External Links जरूर एड करे 

8. Images को Alt Text के साथ Add करें

अपने पोस्ट गूगल फोटो के जरिए भी लोगो तक पहुंचे और वो उसे क्लिक कर के हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आए इस लिए इमेज जरूर लगाएं

और इमेज आप जिस टॉपिक पर लिख रहे है उससे जुड़ी हुईं होनी चाहिए और आप को अपने ब्लॉग की इमेज में अल्ट टेक्स्ट जरूर लगाएं 

इस से आप गूगल को पता चलेगा के आप की पोस्ट किस टॉपिक। है और फिर उस टॉपिक को पसंद करने वाले बंदों तक इस पोस्ट को पहुंचता है 

जो आप के लेख का मेन कीवर्ड है वहीं Images का Alt Text होगा जैसा हमारे है 

SEO Friendly Article लिखने का तरीका हिंदी में

ये Google द्वारा सुझाए गए SEO नियम के मुताबिक होना चाहिए

 9. Paragraph छोटे रखें (2–3 लाइन)

आप लिखते वक्त इस बात का खास खयाल रक्खे के इस तरह लिखे के आप छोटे छोटे पैराग्राफ कर के लिख सके 

क्योंकि ज्यादा तर लोग मोबाइल में पढ़ते है तो आप के पैराग्राफ छोटे छोटे होंगे तो पढ़ने वाले को आसानी होगी 

और वो ज्यादा देर तक हमारी पोस्ट पर रुकेगा और पूरा ब्लॉग पढ़ कर जाएगा इस से हमारे ब्लॉग का बाउंसरेट कम होगा 

ये सब आप Ahrefs की गाइड से जानें SEO लेखन किस तरह से करना है 

10. Conclusion में Summary + CTA जरूर हो

आप आप की पोस्ट के बीच में कुछ ऐसा जरूर लिखे जिससे हमारे ब्लॉग पर आने वाले लोग कॉमेंट के जरिए हम से कनेक्ट हो और हमे ज्यादा इंगेजमेंट मिले 

मिसाल के तौर पर आप इस तरह की लाइन लिख सकते है जैसी मैने लिखी है 

तो भाईजान! अब आप जानते हैं कि SEO Friendly Article कैसे लिखा जाता है। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर करें और कमेंट में बताएं कि आगे कौन-सी गाइड चाहिए?

इस तरह की कॉल तू एक्शन वाली लाइन लिखे जिस से हमारे ब्लॉग का ctr बढ़ेगा 

Bonus Tips for seo friendly article kaise likhe सम्पूर्ण तरीका इन हिंदी

इस लेख के अंत में कुछ बोनस टिप्स आप को देता हु इस से भी आप को रैंक करने में मदद हासिल होगी 

FAQs Section जरूर एड करे 

गूगल में पूछे गए सवाल को faq में शामिल कीजिए ज्यादा नहीं एक पोस्ट में 3 से 5 सवाल लीजिए

और इन सवालों के जवाब नेचरल वे में दीजिए Google में Featured Snippet के लिए ये जरूरी है 

Bullet Points और Bold Text से स्कैन करना आसान बनाएं

इसका मतलब है के लेख के अंदर कुछ बाते ऐसी होती है जो जरूरी होती है इनको बुलेट पॉइंट्स बनाए 

और कुछ कीवर्ड को बोल्ड टैक्स करे जिस से पढ़ने वाले समझ जाए के इस पैराग्राफ में कुछ खास है

Grammarly या Hemingway से Readability Improve करें

स्पेलिंग और शब्दावली को इन टूल की मदद से सही करे जिस से पढ़ने वालो के लिए आसानी रहे

आख़िरी बात

Blogging में Competition बहुत है, लेकिन जो SEO को सीखता है समझता है वही इस फील्ड में टिक पाता है 

मेरे दोस्त अगर आपने ऊपर बताई गई सारी बातों का ख्याल रख कर आर्टिकल लिखा तो आप के लिए Google में Rank करना आसान हो जाएगा और आप के ब्लॉग पर Organic Traffic आना शुरू हो जाएगा।

Canclusan 

दोस्तो इस आर्टिकल को पढ़ कर आप को अच्छे से पता चल गया होगा के SEO Friendly Article Kaise Likhe और ऐसा Killer Article कैसे तैयार करें जो न सिर्फ पढ़ने में अच्छा हो, बल्कि Google पर रैंक भी करे जब आप टॉपिक रिसर्च, कीवर्ड प्लानिंग, सही हेडिंग्स, और On Page SEO के सारे स्टेप्स को ध्यान में रखकर आर्टिकल लिखते हैं तब आपका आर्टिकल सिर्फ एक पोस्ट" नहीं बल्कि एक सर्च इंजन का चुंबक बन जाता है जो लोगों अपनी तरफ खींचता है 

याद रखें, एक अच्छा SEO Article वही होता है जिसमें  

✔️ User को उसका सवाल का जवाब मिल जाए

✔️ Search Engine को समझ आ जाए कि आपका पोस्ट किस टॉपिक पर है

✔️ और आपका ब्लॉग लोगों की नज़र में एक ब्रांड बन जाए रास्ता मैने बता दिया अब काम आप को करना है अब करने की बारी आप की है 

अगर आप भी Blogging में Success पाना चाहते हैं, तो आज से ही अपने हर पोस्ट में यह बातें शामिल करना शुरू करें।

और हां! इस पोस्ट को Bookmark करें, ताकि जब भी आपको लगे कि SEO Friendly Article कैसे लिखूं? तो ये गाइड आपके पास तैयार रहे जो आप का मार्गदर्शन करता रहे

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो कॉमेंट में अपनी राय ज़रूर बताइए और इस पोस्ट को अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ शेयर करें

क्योंकि सिर्फ खुद का ब्लॉग रैंक कराना नहीं, बल्कि दूसरों को भी रैंक कराना यही है असली ब्लॉगर की पहचान जो अपने से ज्यादा अपनो की फिकर करे

FAQ Section

Q SEO Friendly Article kya hota hai?

A SEO Friendly Article इसे कहते है जो सर्च इंजन के नियमों के मुताबिक लिखा जाता है ताकि वह Google में ऊपर रैंक कर सके

Q SEO Article likhne ke liye kaun se tools chahiye?

A आप Google Keyword Planner, Ubersuggest, Grammarly, Hemingway App और Yoast SEO जैसे टूल्स का उपयोग कर के एक बेहतरीन लेख लिख सकते हैं,

Q Kya Hindi me SEO Friendly Article likh sakte hain?

जी हां, हिंदी में भी आप SEO Friendly Articles लिख सकते हैं और अच्छे से रैंक करवा सकते हैं बस आप को इस पोस्ट बताई गई बातों का ख्याल रखना होगा.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!