Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare? (2025) – 11 Proven Tarike

Blogger Imran
0

 दोस्तो Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare इस टॉपिक पर आज की ब्लॉग पोस्ट में बात करने वाला हु अगर आप एक blogger है और हर बार ब्लॉग लिखने से पहले सिर्फ इस लिए रुक जाते है के आज कौनसे विषय पर लिखूं और क्या लिख्खू ओ आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है blogging में ये चुनौती सब ब्लॉगर के साथ रहती है के Blog Ke Liye Content Research कैसे करे आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे के ब्लॉग के लिए कॉन्टेंट रिसर्च कैसे करे इस लिए के आप की हर ब्लॉग पोस्ट knowledge से भरपूर और googal से ट्रैफिक लाने वाली बने

Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare

(toc) #title=(Table of Content)

Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare | 11 तरीके

कई बार ब्लॉगर ऐसे विषय पर ब्लॉग बना लेते है जिनके बारे में उनको ज्यादा इल्म नहीं होता और उनको अपने ब्लॉग पर कुछ कॉन्टेंट पोस्ट करने के बाद 

कोई Content idea नहीं मिलता जिसके ऊपर कुछ तफसील से लिखा जाए इन्हें कुछ समझ में ही नहीं आता के अब ऐसा क्या लिखे जो रीडर को भी पसंद आए 

और गूगल में रैंक करे और ट्रैफिक भी मिले और रीडर हमारी पोस्ट पर ज्यादा देर रुके और हमे रैंकिंग में मदद मिले

मेरे नए ब्लॉगर दोस्त जिन्होंने जो इस फील्ड में नए है या जिन्होंने अभी अभी ब्लॉग लिखना शुरू किया है या फिर अभी शुरुआत करने का सोच रहे है 

इनकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए में आज की पोस्ट लिख रहा हूं इस लेख में आप को सीखने को मिलेगा की Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare 

इस आर्टिकल में मैने रिसर्च कर के आप के लिए 8 ऐसे तरीके के खोज निकाले है जिसके ऊपर अगर आप अमल करोगे तो आप के पास कभी भी कॉन्टेंट की कमी नहीं होगी

 तो चलो दोस्तों आज का लेख शुरू करते है और जानते है के blog ke liye content kahan se laen

1. Google Trends Kaise Use Kare 

Google Trends के बारे में हम सब जानते है के ये भी गूगल का एक प्रॉडक्ट और tool है जिसका इस्तेमाल ज्यादा तर Trending Topic Find करने के लिए किया जाता है. 

आप गुगल ट्रेंड्स की मदद से आप अपनी Niche से जुड़े Related Trending Topic की तलाश कर सकते हैं

जिसके ऊपर आप आर्टिकल लिख सकते है और अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करवा कर ट्रैफिक ला सकते है

2. People Also Ask और Related Searches को पढ़ें

जब आप google search bar में कोई keyword लिख कर सर्च करते है तो सब से ऊपर youtube videos दिखाई देते है 

उसके बाद टॉप पर रैंक करने वाली वेबसाइट दिखाई देती है उसके थोड़े नीचे आप स्क्रॉल करेंगे तो आप को People Also Ask या फिर Related Searches 

आप को इन दोनों में से कोई एक कीवर्ड दिखाई देगा ये सारे आप के लिए topic Ideas होते है इसे से आप को ये पता चल सकता है के लोग क्या क्या लिख कर गुगल में सर्च कर रहे है 

इन सभी टॉपिक को इस्तेमाल कर के आप एक अच्छी और लोगो फायदा पहुंचाने वाली ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है

3.quora aur reddit se kya hota hai

quora एक सब से बड़ी forum वेबसाइट है जहां पर लोग सवाल जवाब करते हे यह एक इल्म हासिल करने के लिए एक बहुत बड़ा इल्म का खजाना है

आप Quora का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग के लिए content research कर सकते हैं. Quora के अंदर सवाल जवाब के अंदर आपको अनेक सारे ऐसे टॉपिक मिल जायेंगे जिनके बारे में लोग जानना चाहते हैं.

Quora का उपयोग करने के लिए आपको पहले Gmail ID से Quora पर अकाउंट बनाना पड़ता है

फिर आप के ब्लॉग टॉपिक से मेल खाने वाले ग्रुप और मंच को फॉलो करे इस जगह पर आप को आप के ब्लॉग के लिए बहुत सारे content टॉपिक मिल जाएंगे 

Quora से कंटेंट रिसर्च करने के साथ साथ आप Backlink भी हासिल कर सकते हैं और ब्लॉग में ट्रैफिक ला सकते हैं. लगभग सभी ब्लॉगर कंटेंट आईडिया के लिए Quora का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी कीजिए,

4. YouTube Video Topics से सीखें

Youtube भी एक बहुत बड़ा दूसरे नंबर का सर्च इंजन है जहां पर आप वीडियो देख कर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते है 

आप अपने ब्लॉगिंग नीच के हिसाब से वीडियो देख कर Content Research कर सकते हैं. YouTube कंटेंट रिसर्च करने के लिए एक बहुत बेहतरीन जरिया है

अगर युटुब पर आप को कोई वीडियो पसंद आई तो आप उसे अपने ब्लॉग में video embed भी कर सकते है 

इस से आप की ऑडियंस को फायदा मिलेगा अब आर्टिकल पढ़ने वाले आप की पोस्ट पर ज्यादा रुके रहेंगे जिससे आप की गूगल रैंकिंग में सुधार होगा 

5. Keyword Research Tools का इस्तेमाल करें

आप Uber suggest, Google Keyword Planner जैसे Tools से यह जान सकते हैं कि कौन से Keywords पर सर्च ज़्यादा है 

तो आप आसानी से उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते है और गूगल रैंकिंग में अपनी जगह बना सकते है,

गुगल कीवर्ड प्लानर टूल तो फ्री है लेकिन उबैर सजेस्ट दिन के पहले तीन रिजल्ट फ्री में देखता है और आप भी नए इस लिए आप के लिए काफी है 

6.social media platforms ka istemal kaise karen

आप फेसबुक,इंस्टाग्राम, लिंक्डइन जैसे सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंटेंट रिसर्च के लिए भी कर सकते है

इन प्लेटफार्म का यूज लगभग सभी दोस्त करते ही है सोशल मीडिया पर आपको अपने Niche से Related बहुत सारे Group मिल जाते हैं जिन्हें आप Join कर सकते हैं.

और अपने ब्लॉग आर्टिकल लिखने के लिए कॉन्टेंट की। खोज कर सकते है और आप यहां से भी आइडिया सकते.

7.Facebook Groups और Telegram Channels से सीखें

आप फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम चैनल जो आप के विषय के अनुसार है उसे ज्वाइन करे और वहां एक्टिव रहे आप जो वहां से में अपनी पोस्ट लिखने के लिए टॉपिक आइडिया मिलेगा

ऐसे ग्रुप और चैनल पर लोग ब्लॉगिंग से जुड़े सवाल पूछ लोग पूछते है आप उसे पढ़ कर अपने दिमाग से सोच कर वहां से भी आप कॉन्टेंट सामग्री जमा कर सकते है.

8.compititar के blog ka istemal kaise karen

आप अपनी Niche के जैसी पोस्ट करने वाले हमारे compititar के ब्लॉग देखे समझे और एनालिसिस करे 

आप को इन के पास से भी ढेर सारे कॉन्टेंट आइडिया ले सकते है आप को गूगल की मदद से बड़े ब्लॉग को ढूंढना होगा 

और फिर उनकी सारी पोस्ट को देख कर पढ़ कर आप इसमें से अपने लिए लिखने के लिए बेस्ट टॉपिक निकाल सकते है

9.अपने पुराने पोस्ट के कमेंट पढ़ें

अगर आपके ब्लॉग पर कमेंट आते हैं तो वहां देखिए 

के लोग क्या पूछ रहे हैं? क्या तारीफ कर रहे हैं? क्या सुझाव दे रहे हैं?

इनको देख कर भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए लेख लिखने के आइडिया निकाल सकते है

10.Google Search Console और Analytics चेक करें

अगर आपका ब्लॉग पहले से है तो Google Console में एड है तो आप वहां जा कर Analytics देखें

वहा आपको पता चलेगा कि लोग आपके ब्लॉग पर किस keyword से आ रहे हैं

इस मैथड से भी आप को लिखने के लिए बहुत सारे की विषय मिल जाएंगे 

11 ऑनलाइन टूल की मदद से कंटेंट रिसर्च करें.

अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करने के बाद भी अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो onlain tool की help ले सकते हैं. अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे Content Idea Generator तो आपको अनेक सारे टूल मिल जायेंगे जहा से आप अपने ब्लॉग से लिए कंटेंट की तलाश कर सकते हैं.

मैं Personally किसी भी टूल का इस्तेमाल नहीं करता हू कंटेंट रिसर्च के लिए इसलिए आपको कोई टूल suggest नहीं कर सकता हू, लेकिन अगर आप थोडा बहुत रिसर्च करेंगे तो आपको अनेक सारे टूल मिल जायेंगे.

Canclusan 

Content Research करना कोई मुश्किल काम नहीं है – बस आपको कुछ सही tools और techniques की जानकारी होनी चाहिए मुझे उम्मीद है ये Blog Ke Liye Content Research करने के 11 तरीके आपकी मदद करेंगे और अब आप confidently ब्लॉग के लिए टॉपिक ढूंढ पाएंगे


आप कौनसे मैथड से अपने Blog Ke Liye Content Research करते है कमेंट कर के बताए 

अगर आप ब्लॉगिंग, सेल्फ इंप्रूवमेंट, पैसे 

कमाने के तरीके और इस्लामिक ब्लॉग की पोस्ट पढ़ना चाहते है तो मेरे ब्लॉग

Blogger Imran को फॉलो जरूर करे










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!