Online Paise Kaise Kamaye | 2025 ke 10 Best Tarike Ghar Baithe Kamai ke liye

Blogger Imran
0

 दोस्तो आज की blog post में हम online paise kaise kamaye इस टॉपिक पर बात करने वाले है दोस्तो आज के समय में सिर्फ जानकारी हासिल करने का माध्यम नहीं रहा बल्कि कमाई कर के पैसा कमाने का जरिया भी बन चुका है मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन तकरीबन हर किसी के पास होता ही है तो आप इसी मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका आप शुरू कर सकते है और घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है वो भी हजारों में , वो भी बिना पैसा लगाए ऑनलाइन कमाई कर सकते है वो भी बिना कोई ऑफिस के और बिना कोई Investments के इंटरनेट से पैसा कैसे कमाया जाता है इसके तरीके हम आज की blog post में सीखेंगे और जानेंगे के internet se paise kaise kamaya jata hai 

Online Paise Kaise Kamaye 

online paise kaise kamaye

(toc) #title=(Table of Content)

दोस्तो अगर आप student है या house wife आप जॉब करने वाले हो या गांव में रहने वाला किसान हर किसी के लिए online Paise kamane ka tarika मौजूद है सब के लिए आनलाइन पैसा कमाने के रास्ते मौजूद है बस जरूरत है तो सिर्फ सही Knowledge की थोड़े सबर की और दिमाग से थोड़ा स्मार्ट वर्क करने की 

इस ब्लॉग में मे आप को बताऊंगा ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके और साथ में ये भी बताऊंगा के कौनसा इंटरनेट से पैसा कमाने का तरीका आप के लिए आसान और बेहतर रहेगा

दोस्तो अगर आप के मन में सवाल उठ रहा है के क्या में ऑनलाइन पैसा कमा सकता हु ? तो इसका जवाब है हा बिल्कुल आप कमा सकते है तो चलिए आज का डिजिटल सफर शुरू करते है और सीखते है के online paise kaise kamaye.

Online Paise Kamane Ke 10 Best Tarike – घर बैठे कमाई शुरू करें

1. 👉 freelancing se paise kaise kamaye

दोस्तो अगर आप कोई हुनर या skil जानते है जैसे content writing या video editing , डिजाइनिंग या ट्रांसलेशन या  Graphic Designing, Translation या Storytelling, और भी कुछ skill आप जानते है और जिसके आप मास्टर है तो ऐसे हुनरबाज टैलेंटेड लोगो की कदर करने के लिए कुछ प्लेटफॉर्म बने है 

जो ऐसे हुनरबाज टैलेंटेड लोगो हौसला अफजाई करते है इनमें से कुछ के नाम में आप को बता देता हु इसमें Upwork, Fiverr या Freelancer जैसे प्लेटफॉर्म शामिल है आप instagram या facebook या linkedin पर भी अपनी प्रोफाइल बना सकते है,

आप इन प्लेटफार्म पर अपना एकाउंट बना कर क्लाइंट से काम ले कर आप पैसे कमा सकते है कमाई की शुरुआत आप इन प्लेटफार्म पर 300,500 से लेकर 5000 तक के क्लाइंट के प्रोजेक्ट बना कर कमाई कर सकते है,

इसके लिए आप को जरूरत होगी एक Gmail id जिसके ऊपर क्लाइंट्स आप से कॉन्टेक्ट कर सके दूसरा आप के पास skil हो जिसकी क्लाइंट को जरूरत है और वक्त की जिसके अंदर आप प्रोजेक्ट बना सके लिख सके और क्लाइंट के दिए हुए वक्त पर आप प्रोजेक्ट पूरा कर सके.

2. 👉 blogging se paise kaise kamaye

दोस्तो पहले के जमाने में लोग अपनी डायरी बनते थे और कागज पर लिख कर अपने दिल की बात लोगो तक पहुंचाते थे अब इस डिजिटल दौर में blogging एक डिजिटल डायरी है जो उसे पढ़ेगा उसे कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा,

जो अपनी कलम के जरिए लोगों को कुछ सिखा सकते है लोगो की जिंदगी में कुछ वैल्यू एड कर सकते है लोगो की प्रॉब्लम को सोल कर सकते है ऐसे हुनरबाज लोगों की कदर करता है ये ब्लॉगिंग प्लेटफार्म,

मेरे दोस्त अगर आप भी लिखने के शौखिन है और अपनी कलम की ताकत से अपने ब्लॉग के जरिए लोगों को कुछ सिखा सकते है उनकी जिंदगी में कुछ Value Add कर सकते है या उनकी कोई परेशानी दूर कर के उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते है बिना शर्म के तो आप का ब्लॉगिंग की दुनिया में स्वागत है,

मेरे दोस्त blogging karne ke liye बहुत सारे blogging karne ke platform है लेकिन इनमें से इन दो को लोग ज्यादा पसंद करते है Blogger और WordPress इन दोनों पर आप फ्री में ब्लॉग बना कर पैसा कमा सकते है

मेरे दोस्त blogging se paise kamane ka tarika ये है के आप अपने ब्लॉग पर अपने कलम की ताकत दिखाए और अच्छे और जो पढ़े उसको कुछ फायदा हो ऐसी पोस्ट आप लिखते रहिए धीरे धीरे आप के ब्लॉग पर लोग आना शुरू हो जाएंगे

इसे ब्लॉगिंग की जुबान में ट्रैफिक कहा जाता है जब ये ट्रैफिक बढ़ेगा तो आप google adsense ka approval लेकर ऐडसेंस से और अपने ब्लॉग पर किस प्रॉडक्ट को बेचने का लिंक लगा कर affiliate marketing se paise kama sakte hain

इस ब्लॉगिंग की दुनियां में आप मेहनत करेंगे और सिख कर अच्छे अच्छे ब्लॉग लिखेंगे तो आप 1000 से 50000 तक भी कमा सकते है इस से कमाई आप के लिखे ब्लॉग पर होती है क्योंकि bloging me content hi king hai

अब आप के मन में शायद सवाल उठा होगा के kya blogger se paise kaise kamaye ja sakte hain तो इसका जवाब है हा अगर आप को यकीन नहीं आता तो satish ke video चैनल पर जाइए और ब्लॉगर के इंटरव्यू देखिए आप को पता चल जाएगा और आप को bloging karne ka motivation भी मिलेगा.

3. 👉 youtube channel se paise kaise kamaye

मेरे दोस्त अगर आप भी वो जज्बा और शोख रखते है के आप की रोज गुजरने वाले पलो को आप वीडियो के जरिए कैमरा में कैद करते है हर खुशी और ग़म के पल को यादगार बना ने के लिए और उस पल को संभाल ने के लिए आप वीडियो बनाते है तो आप के लिए एक खुशी खबर है,

अगर आप वीडियो बना सकते है तो आप youtube प्लेटफॉर्म पर अपना youthe chennal बना कर अपने वीडियो अपलोड कर के पैसा कमा सकते है.

लेकिन ऐसा नहीं है के आप ने अभी चैनल बनाया एक दो वीडियो डाला और पैसे आने शुरू हो गए नहीं ऐसा नहीं है क्योंकि youtube channel monetization ke liye criteria hain

आप को पिछले 365 दिनों में आप के चैनल पर 1000 स ब्सक्राइबर उर 4000 घंटे का wotch time होना चाहिए और कोई भी youtube community guidelines एक्टिव नहीं होना चाहिए

और youtube chenal पर youtube short का भी एक सेशन होता है और youtube short video channel monetization criteria भी अलग है आप की चैनल पर युटुब शॉर्ट पर पिछले 365 दिनों में 10 miliyan व्यूज होने चाहिए और कोई भी यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स एक्टिव नहीं होना चाहिए

मेरे दोस्त आप को युटुब और youtube community guidelines policy और युटुब की पूरी जानकारी के लिए और उसको सीखने के लिए हमारे भारत के कुछ भरोसेमंद tech category ke sabse bade youtuber जिनकी वीडियो को देख कर आप युटुब के मास्टर बन सकते है उनके की चैनल पर जा कर आप एक एक चीज को आसान जुबान में सीख सकते है.

आप युटुब को सिख कर और youtube monetization criteria को पूरा कर के youtube partner program को ज्वाइन कर के युटुब से पैसे कमा सकते है.

दोस्तो youtube se paise kamane ke tarike दूसरे भी है जैसे के Ads, Sponsorship, Affiliate से पैसे कमा सकते है आप youtube पर Vlogging, Education, या DIY वीडियो अपलोड कर सकते है और इस से भी पैसे कमा सकते है

4.👉 online tutor se paise kaise kamaye 

अगर आप अच्छी किसी विषय का अच्छा knowledge रखते है से Math, English, Science पढ़ने वाले बच्चों को इन विषयों को पढ़ने में दिक्कत जरूर आती है 

यदि आप के पास इन विषयों का ज्ञान है जिसको बच्चों को पढ़ने में तकलीफ पड़ती है तो आप Zoom या Vedantu जैसे प्लेटफॉर्म पर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है

इन प्लेटफार्म पर आप को प्रति घंटे के हिसाब से पैसे मिलते है जितनी आप की काबिलियत होगी उतना ज्यादा पैसा होगा आप प्रति घंटे के हिसाब से 200 से लेकर 1000 रूपये तक आप कमा सकते है 

ये सब आप को उस विषय का इल्म कितना है और बच्चों को समझाने की काबिलियत कितनी है आप के बोलने में आत्मविश्वास इतना है उस के ऊपर आधार रखता है.

5.👉content warning se paise kaise kamaye

क्या आप से eco friendly blog topics लिखने में माहिर है ? आप eco friendly articles लिख सकते है तो ये आप के लिए सुनहरा मौका है ये कॉन्टेंट राइटर की फील्ड आप के लिए है 

आप आप आर्टिकल, ब्लॉग पोस्ट, स्क्रिप्ट या वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखकर पैसा कमा सकते हैं आज कल बड़े बड़े ब्लॉगर एक से ज्यादा ब्लॉग चलाते है 

इस लिए वो लोग खुद से ब्लॉग पोस्ट नहीं लिखते लेकिन आप के जैसे कॉन्टेंट राइटर को वो काम सौंप देते है और उनके वो कॉन्टेंट लिखने वाले को पैसा देते है

इसके लिए आप के पास एक ब्लॉग होना जरूरी है जिसके अंदर आप valuable content लिख कर रक्खे जिसे आप सेंपल के तौर पर किसी को दिखा सके.

आप अपने ब्लॉग ,इंस्टाग्राम, फेसबुक , लिंक्डइन जैसे social media platforms पर लिंक कर दे जिसको भी आप के ब्लॉग पसंद आए वो आप का कॉन्टेक्ट कर सके और आप को काम मिल सके

इस लिए के आज कल हजारों वेबसाइट कॉन्टेंट लिखने वाले ढूंढ रही है इस से आप एक आर्टिकल के 100 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक की कमाई कर सकते है

बस आपको आप जिस भाषा में आर्टिकल लिख रहे है उसकी पूरी समझ और keyword का इस्तेमाल किस तरह करना है इसका ज्ञान होना चाहिए.

👉6.online sarve aur app se paise kaise kamaye

पहले तो ये समझते है के Online Survey क्या होता है? Survey इसको कहते है के किसी कंपनी के द्वारा कुछ सवाल पूछे जाते है इसके जवाब ऑनलाइन देना उसी को सर्वे कहा जाता है.

Survey भरने पर क्या मिलता है?

अगर आप एक सर्वे अच्छी तरह भर देते है तो आप को इसका 5 रूपये से ले कर 500 रुपया मिल सकता है 

कभी कभी कंपनी Paytm cash, Gift card या UPI पेमेंट भी देती है इस से भी आप की अच्छी खासी कमाई हो जाती है

7. 👉 affiliate marketing se paise kaise kamaye

बहुत से नए दोस्त है जो ये नहीं जानते के affiliate marketing क्या होता है तो आप किसी प्रोडक्ट की लिंक को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम पर शेयर करते है 

इसके बाद जो कोई भी उस लिंक से वो प्रोडक्ट खरीदता है तो हमे उस कंपनी की तरफ से कुछ कमीशन के रूप में पैसा मिलता है उसको एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है.

इसके लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म है लेकिन ये Amazon, Flipkart, Meesho ज्यादा मशहूर है इनकी मदद से आप बिना प्रोडक्ट बनाए लिंक से इसे बेच कर पैसा कमा सकते है

8. 👉 digital products se। paise kaise kamaye

सब से पहले ये समझते है के डिजिटल प्रोडक्ट्स किसे कहते है तो डिजिटल प्रोडक्ट्स उन चीज़ों को कहा जाता हैं जो सिर्फ डिजिटल रूप में मौजूद होती हैं, यानी जिन्हें आप छू नहीं सकते, लेकिन इंटरनेट पर देख सकते है और उसे डाउनलोड या इस्तेमाल कर सकते हैं

डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे ईबुक, ऑनलाइन कोर्स, डिजाइन टेम्प्लेट, फोटो, म्यूजिक, सॉफ्टवेयर या डिजिटल आर्ट एक बार बनाकर बार-बार बेच सकते हैं

अगर आपके पास कोई हुनर है जैसे लिखना, डिजाइन करना या पढ़ाना तो आप उस स्किल को डिजिटल प्रोडक्ट में बदलकर Gumroad, Etsy, या अपनी वेबसाइट के ज़रिए बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते है

इनमें सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें स्टॉक या डिलीवरी की झंझट नहीं होती और बिकने के साथ ही आपको 100% मुनाफा मिलता है Consistency और सही मार्केटिंग से ये एक लंबा चलने वाला पैसा कमाने का जरिया बन सकता है

👉9 instagram aur facebook se paise kaise kamaye

Instagram और Facebook से पैसे कमाने के 7 सबसे आसान और असरदार तरीके आप को बता रहा हु इस प्लेटफॉर्म पर आप अच्छे कंटेंट बना कर आप इन तरीकों से फेसबुक और इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है 

1. ब्रांड प्रमोशन / Sponsorship se paise kaise kamaye 

जब आप के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अच्छे खासे फॉलोवर हो जाते है और 5k का आंकड़ा अच्छा माना जाता है तो कम्पनियां आप को अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस का प्रमोशन करने के लिए आमंत्रित करती है 

और आप को इस ब्रांड प्रमोशन करने के अच्छे खासे पैसे देती है आप इस तरीके से अपने फॉलोवर्स के हिसाब से एक पोस्ट करने के 500 से 50000 तक पैसे देती है इसी को ब्रांड प्रमोशन कहा जाता है.

2. affiliate marketing se kamai kaise kare

एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है वो में आप को इसी पोस्ट में ऊपर समझा चुका हूं ये भी ब्रांड प्रमोशन की तरह ही काम करता है 

आप किसी कंपनी का प्रॉडक्ट का लिंक अपनी पोस्ट या बायो में शेयर करते है और जो लोग आप की इस लिंक से वो प्रोडक्ट खरीदते है तो आप को इसका कमीशन मिलता है 

इसके प्लेटफॉर्म Amazon, Meesho, EarnKaro, Shopee है इन से आप हर सेल पर 10 रूपये से लेकर 5000 तक की कमाई आप कर सकते हे 

3. Reels Bonus (Meta Bonus Program)

फेसबुक और इंस्टाग्राम meta से कनेक्टेड है और मिटा अपने हर क्रिएटर को रील पर व्यूज के हिसाब से बोनस देता है

ये रील बोनस वाला फ्यूचर इंडिया में सब को नहीं मिला है लेकिन आने वाले वक्त में सबको मिलने वाला है 

अगर आप रील बोनस का क्राइटेरिया पूरा कर के इसके लिए एलिजिबल हुए तो आप को 500 से 1200 डॉलर हर महीने मिल सकते है.

4. अपना डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर पैसे कैसे कमाए 

ये भी में इसी आर्टिकल में ऊपर बता चुका हूं आप इस में अपना eBook, फोटो प्रीसेट, LUTs, टेम्पलेट बना कर बेच सकते है 

आप digital marketing जैसा कोर्स बना कर इंस्टाग्राम और फेसबुक की मदद से बेच सकते है और पैसा कमा सकते है

5. influencer services se paise kaise kamaye

अगर आप का पेज ग्रो हो गया है तो आप छोटे क्रिएटर को shoutout दे कर या story mention कर के पैसे कमा सकते है.

6. Freelance Clients मिलना

अगर आप कंटेंट राइटिंग, डिजाइनिंग, फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग जैसे स्किल जानते हैं, तो Instagram और Facebook की मदद से क्लाइंट ढूँढ सकते हैं

और उनको आप की सर्विस दे कर उनसे एक प्रोजेक्ट पर 1000 से एक लाख तक आप पैसे कमा सकते है

7. Facebook Page Monetization से पैसे कैसे कमाए 

अगर आप फेसबुक पेज का मॉनिटाईजेसन की शर्ते पूरी कर लेते है जो के 10,000 फॉलोअर्स और 60 दिन में 60,000 मिनट वॉच टाइम हो गया

तो Facebook आपको वीडियो पर एडवाताइज चलने के पैसे देता है इसकी कमाई 1000 से 5000 डॉलर हर महीने हो सकती है.

10. 👉 Mobile Se Paise Kamane Wale Apps

आज के डिजिटल दौर में मोबाइल सिर्फ बात चित करने का साधन नहीं, बल्कि कमाई का माध्यम भी बन चुका है। गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स मौजूद हैं जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं

मिसाल के लिए, Meesho से आप प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं, Google Opinion Rewards से सर्वे का जवाब देकर पैसे मिलते हैं, और Roz Dhan जैसे ऐप्स आर्टिकल पढ़ने, गेम खेलने या वीडियो देखने पर आपको इनाम देते हैं

इसके अलावा Upwork, Fiverr जैसे ऐप्स की मदद से आप अपना हुनर बेच सकते हैं और क्लाइंट से सीधे पैसे कमा सकते हैं 

Conclusion

आज के डिजिटल युग में यह सवाल कि online paise kaise kamaye हर किसी के दिमाग में चलता रहता है और इसका जवाब आप के सोचने से भी ज्यादा आसान है इंटरनेट पर करने के बहुत सारे रास्ते मौजूद है जैसे ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब, ऑनलाइन कोर्स बेचना, या मोबाइल ऐप्स के ज़रिए कमाई करना ये सब है बस जरूरत है सही दिशा में कदम उठाने की सबर और सीखने की लगन अगर आप ईमानदारी से मेहनत के साथ लगातार काम करे तो ऑनलाइन पैसा कमाना सिर्फ एक सपना नहीं एक मजबूत सच्चाई बन सकती है तो आप किसका इंतजार कर रहे हे आज ही शुरू कीजिए और अपने आप से सवाल पूछिए लोग ऑनलाइन काम कर के पैसा कमा रहे है में कब तक इंतजार करता रहूंगा

अगर आप को ये जानकारी आप के काम की लगी हो तो कमेंट कर के जरूर बताए और ये भी बताए के इन सब ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में से आप किस तरीके को अपनाना चाहते है ये भी हमें कमेंट के जरिए बताएं

ऐसी ही और पोस्ट्स के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करें या बुकमार्क ज़रूर करें मेरी कोई गलती दिखे तो भी मेरी रहनुमाई फरमाए मिलते है अगली पोस्ट में फिर एक नए टॉपिक के साथ तब तक अपने भाई को दीजिए इजाजत 

Allah Hafiz 












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!