YouTube Se Paise Kaise Kamaye? | 2025 में कमाई के 7 आसान तरीके

Blogger Imran
1

 दोस्तो आज हम YouTube Se Paise Kaise Kamaye इस टॉपिक पर बात करने वाला हूं क्या आप भी yutube पर वीडियो बना कर पैसे कमाना चाहते है ? तो ये आज की लोग पोस्ट आपके लिए है। आज के इंटरनेट और डिजिटल जमाने में YouTube एक कमाई का पावरफुल जरिया बन चुका है। इस पोस्ट में हम सीखेंगे के हम यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते है और कैसे कमा सकते है,क्या जरूरी शर्ते है और कौन कौन से तरीके है। ये हम आज जानेंगे।

(toc) #title=(Table of Content)

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

YouTube Se Paise Kaise Kamaye?

मेरे दोस्तो यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए फक्त वीडियो बनाना काफी नहीं होता, बल्कि एक सही strategy और अच्छी गुणवत्ता और क्वालिटी और लगातार वीडियो बना कर अपलोड करने की मेहनत करना जरूरी है।

Youtbe में वीडियो डाल कर पैसा कमाने के लिए आप के पास एक यूट्यूब चैनल का होना जरूरी है अब में आप को सीखाता हूं के युटुब चैनल कैसे बनाते है।

YouTube Channel कैसे बनाएं?

1.अगर आप YouTube Channel बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत एक सही और प्रोफेशनल चैनल बना कर करें।

सब से पहले आप के पास एक नया एक दम फ्रेस gmail account होना चाहिए जिसकी मदद से हम यूट्यूब चैनल क्रिएट करते है।

सब से पहले अपने Google Account से youtube.com पर जा कर लॉगिन करे,फिर ऊपर की तरफ प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे।

वहां पर Your Channel लिखा हुआ ऑप्शन पसंद करे । अब Create Channel पर क्लिक करें,इसके बाद चैनल का नाम, प्रोफाइल फोटो,और कवर इमेज सेट करे।

इसके बाद आप अपनी चैनल केटेगरी (Niche) को पसंद करे ,जैसे कि Cooking, Education, Vlogging या Tech जिसका आप को इल्म हो उसे चुन सकते हैं,

सही नाम और branding के साथ बनाया गया चैनल न सिर्फ प्रोफेशनल दिखता है बल्कि देखे वालों पर भी अच्छा असर डालता है।

ध्यान दें कि चैनल description, keywords और links डालकर अपनी यूटयूब SEO फ्रेंडली बनाना ज़रूरी होता है इस लिए के आपका चैनल Google और YouTube दोनों में जल्दी रैंक कर सके। और ज्यादा व्यूज ला सके।

YouTube Monetization के लिए शर्तें क्या हैं?

अगर आप अपने YouTube चैनल से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको YouTube की कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा और उसके नियमों का पालन करना होगा।

सबसे पहले, आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए और पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का वॉच टाइम या फिर 10 मिलियन Shorts व्यूज़ (90 दिनों में) होना जरूरी है ये बुनियादी शर्त है और लाजमी भी।

इसके अलावा, आपका चैनल पर YouTube की सभी पॉलिसीज और कम्युनिटी गाइडलाइंस का पालन करता होना चाहिए और 2-Step Verification ऑन होना चाहिए।

जब आप के चैनल पर ये सभी शर्तें पूरी हो जाएं, तब आप YouTube Partner Program में शामिल होने के लिए एप्लाई कर सकते हैं और अपने अपलोड किए हुए वीडियो से ऐड के ज़रिए पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

3. YouTube से पैसे कमाने के तरीके (Top 7 Ways)

दोस्तो youtube पर कमाई करने के 7 तरीके में आप को बताने जा रहा हु इसमें से आप को कौनसा अच्छा लगता है कमेंट कर के बताए 

1.Google AdSense से YouTube से पैसे कैसे कमाए 

YouTube पर कमाई का सबसे पहला और फेमस तरीका है Google AdSense। जब आपका चैनल YouTube Monetization की शर्तें पूरी कर लेता है (1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे से वॉच टाइम), तो आप YouTube Partner Program (YPP) के लिए अर्जी कर सकते हैं।

YPP पास होने के बाद, आपके वीडियो पर Ads दिखने लगते हैं और उन्हीं Ads से आपकी AdSense अकाउंट के ज़रिए कमाई शुरू होती है। जितना ज़्यादा आपके वीडियो पर व्यूज़, इंगेजमेंट और ऐड क्लिक होंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी YouTube Ad Revenue से कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।

ध्यान रहे कि कंटेंट हमेशा YouTube की पॉलिसी और गाइडलाइंस के मुताबिक होना चाहिए, तभी AdSense से अच्छी और स्थाई काने मुमकिन है।

क्या आप का युटुब चैनल है ? क्या आप यूट्यूब पार्टनर पैगाम में आप का युटुब चैनल ज्वाइन है ? क्या आप यूट्यूब से कमाई करते है कमेंट बॉक्स में कॉमेंट जरूर करे।

 2. Sponsorship से पैसे कैसे कमाए 

YouTube पर Sponsorship एक बेहतरीन तरीका है पैसा की कमाई करने का, खासकर जब आपका चैनल किसी खास niche में किसी खास टॉपिक पर grow कर रहा हो और अच्छे खासे व्यूज ला रहा हो।

Sponsorship का मतलब है कि कोई ब्रांड या कंपनी आपको उनके प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग करने के लिए पैसे देती है। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक एक्टिव ऑडियंस, अच्छा एंगेजमेंट रेट, और एक ट्रस्टेड कंटेंट स्टाइल हो,

जैसे-जैसे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूज़ बढ़ते हैं, वैसे-वैसे ब्रांड्स खुद आपसे कॉन्टेक्ट करने लगते हैं, या आप उन्हें Media Kit के साथ उनसे जुड़  सकते हैं,

Sponsorship से कमाई आपकी नीच आप की चैनल की ब्रांड वैल्यू पर आधार रखती है , आप स्पॉन्सर शिप जो शुरुआत में ₹500 से लेकर बड़े चैनलों के लिए ₹50,000+ तक हो सकती है। 

आज कल इसका फायदा बहुत से youtube crietor उठा रहे है youtube content creator जो बड़ी बड़ी गाड़ियां ले कर गुम रहे है ये भी कुछ हद तक स्पॉन्सर शिप की बदौलत है।

3.Affiliate Marketing se paise kaise kamaye

आज के डिजिटल युग में बिना प्रोडक्ट बनाए भी ऑनलाइन कमाई करना मुमकिन है, और Affiliate Marketing इसका सबसे बेहतर और आसान तरीका बन चुका है।

इसमें आपको किसी कंपनी या वेबसाइट के प्रोडक्ट का लिंक का प्रचार करना होता है, और जब कोई उस लिंक से शॉपिंग करता है तो आपको कमीशन मिलता है इसी को एफिलिएट मार्किट कहा जाता है।

आप एफिलिएट लिंक अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम या ईt जैसी कई बड़ी कंपनिया वो अपने एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं जहा रजिस्टर होकर आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

अगर आपके पास फॉलोवर्स के रूप में अच्छे लोगों का समूह है और आप भरोसेमंद तरीके से प्रोडक्ट दिखा सकते है, तो एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने हजारों रुपये तक कमाना बिल्कुल पॉसिबल है और वो भी बड़ी आसानी के साथ और कम मेहनत से आप पैसे कमा सकते है.

4.Online Course या Digital Product se paise kaise kamaye

अगर आपके पास किसी खास विषय की अच्छी नॉलेज है जैसे सिलाई, कुकिंग, डिजिटल मार्केटिंग, फोटो एडिटिंग या कोई हुनर  तो आप Online Course या Digital Product बना कर घर बैठे कमाई कर सकते हैं।

आजकल लोग कोई हुनर  सीखने के लिए YouTube से लेकर Udemy, Teachable और Gumroad जैसे प्लेटफॉर्म्स पर डिजिटल कोर्स बाय करते हैं। आप अपने कोर्स को वीडियो, ई-बुक, PDF गाइड या टेम्प्लेट बना कर इसे बेच सकते हैं।

एक बार कोर्स बना लेने के बाद वो आपके लिए Passive Income यानी हमेशा की कमाई का जरिया बन सकता है। साथ ही, अगर आपके पास इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल या ब्लॉग है, तो वहां प्रमोट करके ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है।

 सही माइंडसेट और टारगेट ऑडियंस के साथ, आप हर महीने हजारों से लाखों तक की कमाई कर सकते हैं ये आप के हुनर के ऊपर आधार रखता है।

5.Merchandise se paise kaise kamaye

दोस्तों पहले ये बात समझते है के Merchandise किसे कहते हैं? तो इसका जवाब ये है के 
Merchandise (मर्चेंडाइज़) का मतलब होता है — ऐसे प्रोडक्ट्स या सामान जो बेचने के लिए बनाए जाते हैं। ये किसी ब्रांड, यूट्यूबर, कंपनी, या सेलिब्रिटी से जुड़े होते हैं उन्होंने पहने हुए होते है या फिर और उनकी पहचान को दिखाते है मिसाल के तौर पर बिंग ह्यूमन की t शॉट आप कही भी देखेंगे आपको salman khan की याद तुरंत आएगी क्योंकि ये उनका ब्रेड है 

अगर आप एक क्रिएटर, यूट्यूबर, इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर या किसी कम्युनिटी के लीडर हैं, तो Merchandise की बिक्री कर के पैसे कमाना एक बेहतरीन तरीका हो सकता है।

मर्चेंडाइज़ में आप अपने ब्रांड से जुड़े टी-शर्ट, कप, मोबाइल कवर, बैग, स्टिकर्स या डिजिटल आर्टवर्क जैसे प्रोडक्ट बना सकते हैं और उनकी ऑनलाइन बिक्री कर सकते हैं।

इसके लिए आप The Souled Store, Redbubble, Teespring, or Shopify जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं जहाँ बिना inventory मैनेज किए प्रिंट-ऑन-डिमांड मॉडल पर काम होता है।

बस एक अच्छा डिज़ाइन, ब्रांडिंग और सोशल मीडिया प्रमोशन से आप अपनी जनता को खरीदने के लिए आकर्षित कर सकते हैं। सही रणनीति अपनाकर Merchandise से हर महीने अच्छे पैसे कमाए जा सकता है।

6.Freelance से पैसे कैसे कमाए

आज के डिजिटल युग में Freelancing एक बेहतरीन जरिया है घर बैठे पैसे कमाने का, जहां आप अपनी काबिलियत जैसे Content Writing, Graphic Designing, Video Editing, Web Development या Digital Marketing की मदद से ग्राहक के साथ प्रोजेक्ट बेस पर काम कर सकते हैं।

Freelance प्लेटफ़ॉर्म जैसे Fiverr, Upwork, Freelancer और Toptal पर अपना एकाउंट बनाकर आप दुनिया भर के क्लाइंट्स से काम हासिल कर सकते हैं। शुरू शुरू के समय  में छोटे प्रोजेक्ट्स लेकर आप अपना पोर्टफोलियो मजबूत करें और धीरे-धीरे अपनी कमाई में इजाफा कर  सकते हैं।

अगर आप एक स्टूडेंट, हाउस वाइफ या फुल-टाइम नौकरी करने वाले हैं, तो Freelancing आपके लिए पार्ट टाइम कमाई  का बेहतरीन साधन बन सकता है।

Consistency, Communication और Quality Work आपकी Freelance Journey को कामयाब बना सकते हैं।

7.Super Chat और Membership से पैसे कैसे कमाए

अगर आप यूट्यूब पर कंटेंट को क्रिएट करते हैं, तो Super Chat और Channel Membership आपके लिए कमाई का  बेहतरीन जरिया बन सकता है। जब आप लाइव स्ट्रीम करते हैं, तब आपके दर्शक Super Chat के ज़रिए पैसे भेजकर अपना मैसेज हाइलाइट करवा सकते हैं।

जिससे आपकी कमाई में इजाफा होता है। वहीं, Channel Membership एक सब्सक्रिप्शन फीचर है जहां लोग हर महीने एक तय रकम देकर आपके चैनल के एक्सक्लूसिव बैज, इमोजी, और मेंबर-ओनली कंटेंट का लाभ उठा सकते हैं।

इसके लिए आपको YouTube Monetization नियमों को फॉलो करते हुए 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा तभी आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते है.

Super Chat और Membership ना सिर्फ आपकी कमाई में इजाफा करते है, बल्कि आपके सब्सक्राइबर के साथ ताल्लुक भी मजबूत बनाते हैं।

 4. यूट्यूब से Earning कितनी हो सकती है?

यूट्यूब से कमाई की कोई फिक्स हद नहीं है, क्योंकि यह पूरी तरह आपके कंटेंट, व्यूज़, ऑडियंस और Monetization Strategy पर आधार रखता है।

अगर आप YouTube Partner Program के द्वारा एडसेंस से। इनकम कर रहे हैं, तो भारत में लगभग 1,000 व्यूज़ पर ₹20 से ₹150 डॉलर तक की कमाई हो सकती है।

इसके अलावा Sponsorship, Affiliate Marketing, Super Chat, Membership और अपनी आइटम बेचकर भी आप की कमाई का जरिया बनते हैं।

कुछ यूट्यूबर महीने के ₹5,000 से लेकर ₹5 लाख या उससे ज्यादा भी कमाई कर रहे हैं। अगर आप लगातार क्वालिटी कंटेंट, SEO टाइटल, और ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करें, तो यूट्यूब से एक पैसिव इनकम सोर्स यानी हमेशा पैसा देने वाका रास्ता बनाना बिल्कुल मुमकिन है।

5. New YouTuber के लिए Success Tips 

अगर आप एक New YouTuber हैं और यूट्यूब पर कामयाबी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको शुरू से ही कुछ अहम  बातों का ख्याल रखना होगा।

सबसे पहले, अपने चैनल का टॉपिक  (Niche) को साफ करें और उसी टॉपिक पर लगातार वीडियो क्रिएट करें। वीडियो का SEO फ्रेंडली टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स जरूर इस्तेमाल करें ताकि आपकी वीडियो सर्च में आए और आप को व्यूज मिले।

अच्छी थंबनेल और वीडियो के शुरू के 10 सेकंड में एंगेजिंग हुक यानि ऐसी कोई लाइन बोलना जिस से देखने वाले को जिज्ञासा हो के आगे क्या होगा और वो पूरा वीडियो देखने पर मजबूर हो जाए ऐसा करना बहुत जरूरी है। शुरुआत में क्वालिटी से ज़्यादा Consistency और Patience पर ध्यान दे।

FAQ 

Q यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

दोस्तो यूट्यूब पर कमाई फिक्स नहीं होती ये कमाई बहुत सारी बातों पर आधार रखती है ,वीडियो का टॉपिक ,कौनसी जगह देखा गया ,कितना देखा गया,ctr कितना है और भी बहुत कुछ है ,लेकिन में अंदाजे से बता सकता हु के YouTube पर 1000 व्यूज के लिए आप को 0.50 डॉलर से 5 डॉलर या उससे ज्यादा की कमाई हो  सकती है,


Q यूट्यूब पैसे कब देता है?

जब आप अपनी YouTube चेनल पर वीडियो as अपलोड करते हैं और आपके चैनल पर मोनेटाइजेशन चालू होता है, तो आपके वीडियो पर एड चलाए जाते हैं। इन एड से ही YouTube आपको पैसे देता है। यह कमाई Google AdSense की मदद से होती है।

Q यूट्यूब इनकम कैसे शुरू करें?

आप YouTube पार्टनर प्रोग्राम के लिए एप्लाई करते है और उसे यूट्यूब स्वीकार करले तो YouTube आप को  पैसे देता हैं। सिर्फ वे चैनल ही कमाई कर हासिल करेंगे जो हमारी YouTube चैनल पार्टनर पैगाम के नियमों  का पालन करते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए YouTube क्रिएटर्स चैनल को सब्सक्राइब करें।

Canclusan 

तो दोस्तों, अगर आप सच में जानना चाहते हैं कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye, तो आपको सिर्फ वीडियो बनाकर छोड़ना नहीं है, बल्कि एक प्लान के तहत साथ यूट्यूब को एक ऑनलाइन बिज़नेस की तरह दिल पर लेना होगा।

📌 लगातार अच्छा और देखने वाले को किसी भी तरह से वैल्यू देने वाला कंटेंट बनाएं
📌 चैनल की Branding और SEO पर काम करें इस से आप का वीडियो सर्च में और गूगल रैंक में जाएगा।
📌 Viewers को Subscriber और Subscriber को अपने वीडियो के जरिए Loyal Audience में तब्दील करे।
📌 और सबसे ज़रूरी – हर वीडियो में CTA यानी Call to Action ज़रूर लगाएं, दर्शकों को पूछे के आप की क्या राय है कमेंट कर के बताए इस से लोग आपके चैनल से जुड़ेंगे और आपकी इनकम का रास्ता बनता चला जाएगा.

अगर आप सबर और मेहनत  के साथ काम करते हैं, तो YouTube से ना सिर्फ पैसे कमाए जा सकते हैं, बल्कि आप एक ब्रांड बन सकते हैं और आप की फैसवेल्यू भी बन सकती है आप की क्या राय है इस बारे में कमेंट कर के बताए और ऐसी ही ऑनलाइन इनकम के बारे में जानने के लिए हमारे। ब्लॉग से जुड़े.




















एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!