Technical Chart Signals क्या होते हैं? ट्रेडिंग में कैसे काम करते हैं?

Blogger Imran
0

 दोस्तो आज की ब्लॉग पोस्ट में हम Technical Chart Signals क्या होते हैं इस टॉपिक पर चर्चा करेंगे आज की स्पीड के साथ चलती हुई दुनियां में Technical Chart Signals एक ऐसा tool है जो एक trader को सही समय पर फैसला लेने मदद करता है 

अगर आप भी stock market, crypto ya F&O ट्रेडिंग करते है या आप का भविष्य में ट्रेडिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप के लिए जरूरी है के आप को chart signals की सही समझ हो 

इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे के 

  • Chart Signals क्या होते हैं?

  • ये कैसे काम करते हैं?

  • कौन-कौन से common signals हैं?

  • Entry और Exit strategy कैसे बनती है?

  • Beginner के लिए क्या टिप्स हैं?

तो चलिए दोस्तो ज्यादा देर न करते हुए आज की ब्लॉग पोस्ट को शुरू करते हैं 

(toc) #title=(Table of Content)

technical chart signal example in hindi

1. Technical Chart Signals Kya Hote Hain?

Technical Chart Signals वो मेसेज है जो जाने price chart यानी कीमत का कोठा देख कर मिलते है 

ये सिग्नल हमें बताते है के 

  • किसी stock की या asset की कीमत घटने वाली है या बढ़ने वाली है 
  • हमे दाखिल कब होना है और कब बाहर निकलना है 
  • Market में trend kya चल रहा है bullish ya bearish?

👉 ये signals बनते हैं price, volume, indicators aur chart patterns की हेल्प से

2. Chart Signals Trading में कैसे काम करते हैं?

जब आप किसी स्टॉक का केंडल स्टिक चार्ट देखते है वह पर कुछ patterns बार-बार बनते हैं

Signal Type                           Meaning

Bullish Engulfing                  तेजी का संकेत

Bearish Reversal                   मंदी की शुरुआत

Moving Average 

Crossover                              trend change ka इशारा

RSI Overbought/Oversold        entry/exit का समय

इन indicators और patterns को देखकर ट्रेडर्स नक्की करते है 

  • कब शेर ले 
  • कब खरीदे 
  • Sl यानी कब स्टॉप लॉस और अपना टारगेट कितना रक्खे?
  • Live chart signals को real-time में समझने के लिए आप TradingView पर जाकर practice कर सकते हैं।

3. Common Technical Chart Signals List

1. Moving Average Crossover

जब शॉर्ट टर्म moving average (जैसे 9EMA) long term moving average (जैसे 21EMA) को ऊपर से काटता है तो ये खरीदने का सिग्नल होता है

2. RSI (Relative Strength Index)

अगर RSI 30 से नीचे है = Oversold → Buy

अगर RSI 70 से ऊपर है = Overbought → Sell

 3. MACD (Moving Average Convergence Divergence)

जब MACD लाइन signal लाइन को काटे ट्रेंड चेंज 

4. Candlestick Patterns (जैसे Doji, Hammer, Shooting Star)

Market psychology को समझने के लिए ये बहुत काम के होते हैं

👉 Technical Analysis की basic समझ के लिए आप Investopedia की यह गाइड देख सकते हैं।

technical chart signal example in hindi

4. Price Action Signals क्या हैं?

Price Action trading signals सिर्फ चार्ट की कीमत के बदलाव को देखकर चुनाव किए जाते हैं — कोई indicator नहीं।

जैसे

  • Support और Resistance से बाउंस होना
  • Breakout या breakdown होना
  • Volume spike के साथ कैंडल बनना

👉 ये सबसे पूरी फॉर्म मानी जाती है technical analysis की

5. Entry और Exit Strategy कैसे बनाएं?

एक कामयाब ट्रेडर वही होता है जो बिना लाभ के अंदर जाता है बाहर निकला करता है।

📌 Entry Tips

Confirm signal के बाद ही अंदर दाखिल हों

Risk-reward ratio कम से कम 1:2 रखें

Volume confirmation ज़रूरी है


📌 Exit Tips:

  • Target और Stop loss पहले से set करें

  • RSI और reversal signal पर बाहर निकले

Emotional हो कर की decision ना ले बल्कि पूरे होस में रह कर सोच समझ कर निर्णय ले.

Technical Chart Signals क्या होते हैं?

6. Beginner Traders के लिए जरूरी बातें

अगर आप ने अभी शुरुआत की हैं, तो याद रखें

हर सिग्नल सही नहीं होता, confirmation ज़रूरी है

Indicator और price action दोनों का combo यूज़ करें

प्रैक्टिस करो पेपर पर trading में पहले

YouTube पर जा कर free में सीखें जैसे Trading with Chart Signals

LIC की policy जैसी सोच ना रखें trading में long term SIP नहीं, सही फैसला लेना होता है 

Zerodha Varsity की Technical Analysis module हिंदी में भी उपलब्ध है और beginners के लिए बहुत उपयोगी है।

Conclusion

Technical Chart Signals एक ट्रेडर का सबसे जरूरी हथियार है।

लेकिन इसके साथ patience, practice और proper risk management भी जरूरी और मायने रखता है

अगर आप daily chart देखकर signals सीखना चाहते हैं, तो आज से ही शुरू करें मोबाइल से भी आप आसानी से सीख सकते है अभी के टाइम में सब मुमकिन है

Chart ko समझो, दिल से ट्रेड मत करो, दिमाग से करो दिल धोखा दे सकता है दीमा 

📌 आपको कौन-सा Chart Signal सबसे आसान या काम का लगता है? नीचे कमेंट में ज़रूर बताएं — आपकी राय और सवालों का हम इंतजार करते है

📚 और पोस्ट पढ़ें: Trading और Investment से जुड़ी सभी पोस्ट्स



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!