दोस्तो आज में आप को Blog par visitors kaise laye इस टॉपिक पर मेरा रियल अनुभव आप के साथ आज की पोस्ट में शेयर करने वाला हु सफर लंबा है लेकिन शुरुआत यही से होती है दोस्तों आज में आप को अपनी ब्लॉगिंग की शुरुआत की कहानी बताने वाला हु
बहुत सारे मेरे नए ब्लॉगर दोस्त सोचते है कि एक नया ब्लॉग बना कर उस पर आर्टिकल लिखना शुरू करने के बाद उस पर ट्रैफिक आना नामुमकिन है बल्कि बहुत मुश्किल है और वो सोचते रहते है के Blog par visitors kaise laye
में भी एक समय पर ऐसा ही सोचा करता था लेकिन आज जब मैंने मेरे एक new blog par पहले 72 विज़िटर्स आए,तो मुझे भरोसा हो गया के अगर कोई नया blogger भी सच्चे मन से मेहनत करेगा
तो उसे भी इंटरनेट और ब्लॉगिंग की दुनिया में जगह मिलेगी एक नए ब्लॉगर भी मेहनत और लगन के साथ अपने ब्लॉग पर सीख कर काम करेगा तो उसे भी Success मिलेगी और कामयाबी का ताज पहनेगा
(toc) #title=(Table of Content)
Blog par visitors kaise laye
Blog पर पहले 100 Visitors लाने के लिए मैंने क्या किया?
दोस्तो मैने एक नए Blog par visitors लाने के लिए क्या क्या ट्रिक अपनाई जिस से मेरे नए ब्लॉग पर इतनी जल्दी ट्रैफिक आया ये अब हम जानते हैं
1. सिंपल और ईमानदार टॉपिक पसंद किया
मैने ऐसा टॉपिक लिखा जो मेरे Experience के साथ जुड़ा हुआ था कोई कॉपी पेस्ट नहीं अपने दिमाग से सोच कर और मेरे अनुभव से सीख कर खुद से अपनी गांव की जुबान में आर्टिकल लिखा
और ये भी सिखा Blog par visitors kaise laye इसे मिसाल के तौर पर समझिए on page seo kya hota hai गांव की जुबान में लिखा आप लिंक पर जा कर देख सकते हैं
2 ब्लॉग पोस्ट में सही on page SEO किया
ब्लॉगिंग की दुनिया में पोस्ट को गूगल पर रैंक करने के लिए on page SEO का बड़ा योगदान है ये बात मुझे समझ में आ गई थी इस लिए मैने seo को सिखा
मैने हर पोस्ट में इन बातों पर खास ध्यान दिया में अब तक जितना seo सिखा था सब अपनी पोस्ट में एप्लाई किया मैने टाइटल में fokas keyword यानी के मुख्य कीवर्ड डाला
H2 और H3 heding में सब कीवर्ड लगाए
जब पोस्ट लिखने की शुरुआत की तो पोस्ट के पहले पैराग्राफ में ही keyword और हुक लाइन डाली
मैने अपने ब्लॉग की url स्लग को छोटा रक्खा और साफ रक्खा जिसे पढ़ने वाला आसानी के साथ पढ़ सके
लेख लिखते वक्त Internal Linking की मदद से अपनी दूसरी पोस्ट को एक दूसरे के साथ जोड़ा,
ब्लॉग का Meta Description खुद से इस तरह लिखा के इसमें मेन कीवर्ड को शामिल किया और दूसरे कीवर्ड को भी शामिल किया,
3. Facebook और WhatsApp पर शेयर किया
उसके साथ साथ एक काम ये किया के अपनी ब्लॉग पोस्ट को ब्लॉगिंग से facebook group में जैसे के ब्लॉगिंग, hindi content writer,bloging ki duniya जैसे बड़े पब्लिक ग्रुप में शेयर किया
मैने अपने कुछ दोस्तो को WhatsApp पर खुद भेजा पढ़ने के लिए भेजा और अपने WhatsApp status पर भी लगाया.
4. Pinterest पर एक सिंपल इमेज शेयर की
दोस्तो आप के ब्लॉग हो या youtube video इन दोनों के ऊपर ट्रैफिक लाने के लिए Pinterest एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है,
मैने सब से पहले Pinterest पर अपना एकाउंट बनाया उसके बाद Canva पर फ्री में एक blog ke liye picture बनाई
प्रिंटरेस पर ब्लॉग के लिए बनाया हुआ इमेज अपलोड किया और हिन्दी में डिस्क्रिप्शन लिखा
Blogging सीखी गांवसे और मेरी पहली कामयाबी
दोस्तो अब में आप को मेरे ब्लॉग पर Visitors का Analytics दिखा रहा हु जो अब 100 का आंकड़ा पार कर चुका है
पहला दिन 18 विजिटर
दूसरा दिन 27
तीसरा दिन 15
कोठा दिन 12
पांचवां दिन 72
छठा दिन 100 के पार माशा अल्लाह
सब से ज्यादा मेरे ब्लॉग पर Visitors रात को आए वो भी 9 बजे के बाद जब मैंने whatsapp स्टेटस और फेसबुक पर पोस्ट डाली थी
मेरी सिख
अपने ब्लॉग टॉपिक से जुड़ी real life story बताओ इस से लोग इमोशनल हो कर आप से जुड़ेंगे
Keyword stuffing मत करो पोस्ट से रिलेटेड कीवर्ड को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करो
अपनी पोस्ट को अपने फ्रेड सर्कल में जरूर शेयर करो ये मत सोचो के वो लोग क्या कहेंगे.
Google Search Console में अपनी लिखी हुई हर पोस्ट को manually submit करो
दोस्तो अब में आप को मैने जितने Keywords यूज किए वो आप को बताता हूं
blog par visitors kaise laye
pehle 100 visitor kaise laaye
blog traffic kaise badhaye
on page seo example
naye blog ka promotion kaise kare
Parsonal groth karna Kyun Jaruri Hai
अगर आप भी blogging की शुरुआत कर चुके है या करने की सोच रहे है
तो इस पोस्ट को bookmark जरूर करे और अपने ब्लॉग पर अपने पहले 100 visitors की journey मेरे साथ शेयर करे,
मिलकर सीखेंगे और मिलकर आगे बढ़ेंगे और ब्लॉगिंग की दुनियां में एक दूसरे को सपोर्ट करेंगे
Conclusion
दोस्तो Blog par visitors kaise laye ये तो आप ने ये blog post पढ़ कर सिख लिया होगा इसी में उम्मीद करता हु
आप भी समझ गए होंगे के अपने ब्लॉग पर पाठकों को लाना कोई जादू नहीं आप को बस consistency के साथ सही टॉपिक पर sco को ध्यान में रखते हुए पोस्ट लिखनी है और थोड़ी सी digital presence चाहिए
ब्लॉगिंग कोई race नहीं है दोस्तो ये एक सफर है और आज आपने मेरा पहला 100 दोस्तो का मेरे ब्लॉग पर वेलकम देखा अब आप की बारी हैं
आप को ये पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट कर के अपनी राय जरूर दे आप की सलाह हमारे लिए बहुत मायने रखती है
FAQ
Q किस प्रकार के ब्लॉग पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक मिलता है?
A जिस blog पर लोग अपनी परेशानियों का हल आसानी से हासिल कर लेते है उदाहरण के तौर पर जैसे कि हेल्थ, फाइनेंस, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी और हाउ-टू गाइड्स उन पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक आता है.
Q ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आना चाहिए?
A अगर आप का ब्लॉग नया है तो शुरू के दिनों में रोज़ाना 100–500 विज़िटर का आना अच्छा माना जाता है,लेकिन ट्रैफिक क्वालिटी बहुत जरूरी है जितने लोग आप के ब्लॉग पर आते है आप के टॉपिक को पसंद करते है और पूरी पोस्ट पढ़ने तक ब्लॉग पर रुकते है वहीं असली ट्रैफिक है.
Q हम ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते हैं?
A ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने का सब से अच्छा तरीका sco है इस लिए on page seo और off page sco अच्छी तरह से करे , अपने सोशल मीडिया पर अपनी ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे और क्वालिटी कंटेंट लिखें, ट्रेंडिंग टॉपिक चुनें और दूसरे ब्लॉग्स पर कमेंट या गेस्ट पोस्ट करें। Consistency और सही कीवर्ड सबसे बड़ा हथियार हैं इन सब पॉइंट को फॉलो करने से ट्रैफिक बढ़ेगा.


