मेरी प्यारी बहनों क्या आप एक गृहिणी है यानी house wife और आप घर के काम करने के साथ साथ अपने पैरों पर खड़े होने के लिए घर बैठे आराम से अच्छे पैसे कमाना चाहती है ? अगर आप का जवाब हां है तो ये ब्लॉग पोस्ट आपको मदद करेगी।
दुनियां जानती है के आज कर हमारे समाज की औरते बहुत अहम और जरूरी काम खुद करती है जिस से पूरे परिवार का निजाम ठीक तरह से चलता है और सब का काम से आसनी पूरा हो जाता है।
लेकिन अब वक्त बदल चुका है अब हर घर की महिलाएं घर के काम करने के साथ साथ अपने परिवार को आर्थिक सहायता करने के लिए भी तैयार रहती है
ऐसी गृहिणी के लिए अच्छी बात यह है के आज के वक्त में ऐसे मौके बहुत मिलते है जिनसे Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ऐसे सवाल करने वाले को जवाब के तौर पर इंटरनेट की मदद से घर बैठे पैसा कमा कर दिखा सकती है
आज की ब्लॉग पोस्ट में हम मेरी मां बहनों और महिलाओं के ऑनलाइन कमाई के तरीके ईस के लिए 10 तरीके बताने जा रहा हूं तो चलो बहनों ज्यादा देर न करते हुए आज के आर्टिकल को शुरू करते है और जानते है के गृहिणी घर बैठे पैसा कैसे कमाए ऑनलाइन के तरीके सीखते है।
Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
दोस्तो अब वो जमाना चला गया जब औरत सिर्फ घर का काम करने और बच्चे पालने के काम उनकी जिंदगी का मकसद हुआ करता था। बल्कि आज के समय में वह अपने घर के खर्चों में भी अपनी तरफ से योगदान दे रही है।
घर पर रहने वाली मेरी मां बहनों के लिए आज कल घर पर रहते हुए पैसों की कमाई करने के बहुत सारे मौके और पार्ट टाइम जॉब अवेलेबल है।
इस आर्टिकल में Housewife को घर पर बैठे हुए पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके बताए गए है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हमारे भारत देश में हाउस वाइफ़ का अंदाजित पगार लगभग तीन लाख रुपया हर साल होता हैं।
गृहिणी घर बैठे कैसे कमाएं के मुख्य 10 तरीकों की लिस्ट
1. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
Housewives के लिए कम मेहनत में अच्छा पैसा कमाने का सब से आसान तरीका Affiliate Marketing है,इस से आप दूसरों की चीजों को या सेवाओं का प्रचार करते है और हर बिक्री पर अच्छा कमीशन की मदद से कमाई करते है।
एफिलिएट मार्केटिंग की फील्ड में सब से अच्छी बात ये है के आप को इसे शुरू करने के पहले पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती,आप इसको अपने घर से ही शुरू कर सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करते है में आप को बताता हूं।
1. एक खास विषय पसंद करे
सब से पहले आप को एक ऐसा टॉपिक पसंद करना होगा जिसके अंदर आप का सोख हों। जैसे के खाना बना ना, गेम खेलना , ट्रेडिंग में चल रहे फैशन की जानकारी होना,घर की सजावट करना वगैरह।
2.एक अच्छा सा प्लेटफॉर्म पसंद करना
मेरे बहनें एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म है, जहां से आप के इस सफर की आप शुरुआत कर सकती है, जैसे व्हाट्सअप, फेसबुक,इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स,
ब्लॉग , वेबसाइट,आज कल पॉडकास्ट भी अच्छा चल रहा है या फिर इनमें से किसी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम करना,इन सब में से जो आप को पसंद आए और जिसका थोड़ा बहुत आप को इल्म हो इसे पसंद करे।
3. ऑडियंस को इकठ्ठा करे
कोई एक आप का पसंदीदा प्लेटफॉर्म आप ने पसंद कर किया अब समय गए उस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को जमा करना,
इसके भी बहुत सारे तरीके है
आप gmail list बना सकते है,आप न्यूजलेटर भेज सकते है,और आप प्रॉडक्ट की ऑफर या डील को दर्शकों के दरमियान शेयर करके,आप इनको अपने साथ जोड़ सकती है,
सोशियल मीडिया के सभी प्लेट फॉर्म पर आप अपने दर्शकों को folllow कर सकते है और उनको अपनी पोस्ट या वीडियो को आप के टॉपिक को पसंद करने वाले दोस्तो तक शेयर कर सकते है।
4.Affiliate marketing program और network से जुड़ें
ऑनलाइन बहुत सारे Affiliate marketing program उपलब्ध है,उन सब एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में से उनको पसंद करे जो आप के टॉपिक के हिसाब से ऑडियंस को पसंद आने वाले प्रोडक्ट आप को दे सके, जिससे अच्छी कमाई हो सके।
जैसे मेरी एक दोस्त फातिमा Earn Karo एप का इस्तेमाल कर के महीने के 15000 से ऊपर की कमाई कर लेती है।
5. किसी को फायदा पहुंचाने वाला कीमती कॉन्टेंट बनाए
अपने कॉम्पिटीटर से अलग दुखने के लिए दिल को छू लेने वाला दिलचस्प और यूनिक content लिख कर अपलोड करे,
अगर आप ब्लॉग लिखती है तो अपने ब्लॉग के दर्शकों तक आप का ब्लॉग पहुंचने के लिए अच्छी तरह
on page seo करे और
off page seo को भी सही करे,
लोगो का ध्यान खींचने के लिए और ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आप के ब्लॉग पर ट्रैफिक के रूप में आए इस लिए अपने content को instgram ,fasbook, लिंक्डइन जैसे सोशियल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर शेयर करे.
2. ब्लॉगिंग (bloging) से महिलाए कैसे कमाए
एक गृहिणी के रूप में आप अपना खुद का ब्लॉग बना कर आप अपनी खुद की कमाई कर सकती है।जो आप के अंदर टैलेंट है उसी के ऊपर आप ब्लॉग बना सकती है।
जैसे के खाना बनाना,घर की सजावट,हाथ से बनी चीजें,या फिर आप घूमने का सोख रखती है तो आप ट्रावेल ब्लॉग बना सकती है अपने सोख के हिसाब से।
ब्लॉग से पैसा कमाने का एक तरीका तो यह है के आप गूगल ऐडसेंस को जोड़ कर विज्ञापन के जरिए कमा सकती है।
अगर आप का ब्लॉग फेमस हो गया है और अच्छी खासी ट्रैफिक आ रही है तो आप गेस्ट पोस्ट की मदद से कमाई कर सकती है।
इसके अलावा आप किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक आप के ब्लॉग में लगा सकते है और इस लिंक से जो कोई भी खरीदेगा आप को इसका कमीशन मिलेगा और आप की कमाई होगी।
आप ब्लॉग फ्री में भी ब्लॉगर पर बना सकती है और अगर आप का बजट है तो आप कुछ पैसे लगा कर अच्छी होस्टिंग और डोमेन खरीद सकती है होस्टिंग के लिए histinger सब से भरोसेमंद और अच्छा माना जाता है।
WordPress होस्टिंग में आप को आप के बजट में प्लॉन मिलेगा और फास्ट लोडिंग स्पीड मिलेगी और मुफ्त में ssl मिलेगा और एक साल के लिए एक डोमेन फ्री में मिलेगा।
एक ब्लॉग को शुरू करने के लिए ज्यादे पैसे खर्च करने की आप को कोई जरूरत नहीं है।
अगर आप गूगल ऐडसेंस का उपयोग करती है और एफिलिएट लिंक को भी अपने आर्टिकल में इस्तेमाल करती है तो आप ब्लॉगिंग से इंशा अल्लाह हर महीने 15 से 20 हजार तक की कमाई कर सकती है।
3.बीमा एजेंट बन कर कमाई कैसे करे
आप घर बैठे एक हाउस वाइफ़ के रूप में बीमा के अलग अलग प्रोडक्ट्स की बिक्री कर के अच्छी कमाई कर सकती है।
आपको लोगो को बीमा क्या है ये समझाना और उनको बीमा की पॉलिसी के बारे में जानकारी देना और बीमा पॉलिसी के फायदे समझा कर उनको पॉलिसी बेचना।
महिलाओं में बीमा एजेंट बनने के लिए आप को ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है आप हाउस वाइफ है तो आप की उमर 18 से ज्यादा तो होगी ही और आप ssc पास है यानी दसवीं कक्षा पास की है आप लाइसेंस लेकर आप एक सामान्य परीक्षा पास कर के शुरुआत कर सकते है।
अगर आप बीमा एजेंट का काम करते है तो आप हर महीने अंदाजित 10,000 से 15,000 तक की कमाई आप कर सकते है,आप जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचेंगे उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते है।
4.घर में बनी हुई चीजें बेच कर पैसे कैसे कमाए
हमने तो अपने समय में अपनी दादी और नानी और बड़ी ऊपर की औरतों को खाने की चीजें अचार और पापड़ और मुरब्बा जैसी बनाते थे,एक हाउस वाइफ होने के नाते आप घर की बनी चीजों को लोकल एरिया में या मार्किट में बेच कर अच्छी इनकम कर सकते है।
अगर आप अच्छी तरह से खाने की चीजें प्रोफेशनल तरीके से अच्छी तरह बना सकते है तो आप Zomato और Swiggy जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर घर के बने चीजें केक बना कर भी बेच सकती हैं।
अगर आप गिफ्ट बना ने का सोख रखते है तो आप Flipkart, Ajio और Myntra जैसी साइटों पर उनको बेचने का भी अच्छा मौका है।
घर की बनी चीजें बेचने के लिए आप को ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, कारोबार शुरू करने के लिए आप को शुरुआती रकम की जरूरत पड़ेगी इसका इंतजाम आप कर ले.
घर की बनी चीजें बेच कर आप आसानी से हर महीने अनुमानित बीस हजार से तीस हजार रूपये तक की कमाई आप कर सकती है,ये कमाई आप की मेहनत और प्रॉडक्ट की क्वॉलिटी पर निर्भर है।
5. ट्रांसलेटर बन कर कैसे कमाई करे
महिलाएं घर बैठे भाषा ट्रांसलेट कर के अच्छी कमाई करने का मौका पा सकती है अगर आप एक ज्यादा भाषाएं बोलना या लिखना जानती है तो आप ट्रांसलेट कर के पैसे कमा सकती है।
फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर बहुत सारी ट्रांसलेटर की जॉब मिलती है या फिर आप किसी ट्रांसलेट एजेंसी को ज्वाइन कर के आप अपने घर पर रहते हुए आप अपना घर का खर्च चला सकती है।
किसी भी जुबान का ट्रांसलेटर बनने के लिए आप को कोई पैसा लगाने की जरूरत नहीं है। और आप ये काम कर के अच्छी खासी कमाई कर सकती है।
मेरी एक फ्रेंड है जो के एक हाउस वाइफ हे जो अपने घर पर रहते हुए न्यूज चैनल के लिए इंग्लिश में से हिंदी में ट्रांसलेट कर के पंद्रह से बस हजार तक की कमाई करती है।
इस लिए मैने ये टॉपिक को आप के लिए पसंद किया जब मेरी दोस्त कर सकती है तो आप भी कर सकती है बस आप के अंदर से आत्मविश्वास के साथ आवाज आनी चाहिए के है में ये काम कर सकती हूं।
6.महिलाएं घर से फ्रीलांसिंग कर के पैसे कैसे कमा सकती है?
हमारे भारत देश में घर पर रहने वाली महिलाओं के लिए पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकों है उसमें एक तरीका ये फ्रीलांसिंग भी है।
इस काम को करने के लिए कई अच्छे और भरोसे के लायक प्लेटफॉर्म इंटरनेट पर फ्री में मौजूद है जिसमें से आप Freelancer.com, Fiverr, Upwork जैसी साइटों पर कई तरह की फ्रीलांस जॉब्स को हासिल कर सकती हैं।
अगर आप अपना फ्रीलांसिंग करियर शुरू करना चाहती है तो इसके लिए आप को एक पैसा भी खर्च करने की जरूरत नहीं आप इंटरनेट की मदद से फ्री में ये काम शुरू कर सकती है बस आप को इस टॉपिक के बारे में थोड़ी सी जानकारी लेनी पड़ेगी।
7.घर पर रहने वाली औरते अपना युटुब चैनल शुरू कर के पैसे कैसे कमा सकती है?
Youtube एक ऐसा सोशियल मीडिया प्लेटफार्म है जो लोगों के द्वारा सब से ज्यादा पसंद किया जाता है,जिनके ऊपर महिलाएं अपना हुनर दिखा कर अच्छी कमाई कर सकती है।
आप को जिस चीज में इंट्रेस्ट है जैसे के खाना पकाना, ऑनलाइन पढ़ाना, होम रेमेडीज, घरेलू नुस्खे जो आप को आता है और जिस टॉपिक पर आप लंबे समय तक वीडियो बना सकती है वो विषय पर आप वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड कर के घर के खर्चा चलाने में हिस्सा ले सकती है।
Youtube chenal बना ने के लिए आप को बहुत महंगा कैमरा और चीजों की जरूरत नहीं है आप अपने स्मार्ट फोन से भी बड़ी आसानी से वीडियो बनाने की शुरूआत कर सकती है।
बस आप को वीडियो शूटिंग और वीडियो एडीटिंग की थोड़ी बहुत जानकारी हासिल करनी होगी और सीखते हुए युटुब ऐडसेंस से एड्स के जरिए और ब्रांड प्रमोशन की मदद से तीस से चालीस हजार तक की कमाई कर सकती है।
मेरी एक फ्रेंड है जो एक हाउस वाइफ है और कुकिंग चैनल रन करती है इनकी चैनल का नाम है लुबना किचन इस युटुब चैनल से अच्छी कमाई कर लेती है।
जब लुबना कर सकती है तो आप भी कर सकती है इस लिए मैने इस विषय को भी इस लिस्ट में शामिल किया है।
8. हाउस वाइफ ऑनलाइन पढ़ाएं की क्लाश चला कर पैसे कैसे कमाए
अगर आप एक घर पर रहने वाली महिमा है और आप के पास किसी हुनर या किसी विषय की अच्छी जानकारी है तो आप घर बैठे ऑनलाइन क्लास शुरू कर सकती है और अपने इल्म के जरिए लोगों को पढ़ा कर अच्छी कमाई कर सकती है।
ऑन लाइन पढ़ाने के लिए भी इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जैसे कि Udemy, Unacademy और Testbook जैसे कई भरोसे मंद प्लेटफ़ॉर्म हैं जहा पर आप पढ़ा ऑनलाइन क्लास शुरू कर सकती हैं और अच्छी आमदनी हासिल कर सकती हैं।
9. फैशन ब्यूटी के प्रॉडक्ट बेच कर कैसे कमाई की जा सकती है?
आप खुद एक औरत है और महिलाओं की जिंदगी में फैशन ब्यूटी से जुड़े प्रॉडक्ट की क्या एहमियत है वो आप मुझसे बेहतर जानती है।
शायद आप की फ्रेंड लिस्ट में इसी आप की दोस्त होंगी जो शॉपिंग करने का सोख रखती होंगी और वह ऑनलाइन वेबसाइट से अपने लिए फैशन और सिंगार की सामग्री खरीदती होंगी?
तो आप एक affiliate link बनाएं और उसे अपने परिवार और शॉपिंग का सोख रखने वाली दोस्तों के साथ शेयर करें। हर बार जब कोई आपके लिंक से खरीदारी करेगा, तो आपको इनाम मिलेगा।
तो आप भी इसका फायदा उठा सकती है और Myntra, Ajio जैसी वेबसाइटों का उपयोग कर के फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रचार कर सकते हैं और उस प्रॉडक्ट की लिंक को अपनी ऑनलाइन शॉपिंग करने का सोख रखने वाली दोस्तों को whotsup या instagram पर भेज सकती है।
10. इबुक लिख कर पब्लिश कर के पैसे कैसे कमाए?
अब से कुछ साल पहले ऐसा होता था के जो लोग प्रोफेशनल लेखक होते थे जो मोटिवेशनल शायरी, इंस्पिरेशन स्टोरी, आत्मकथा वो सब लिखते थे और उसे prees में छपवा कर किताब की शक्ल देते थे और उसे बुक बाजार में बेचते थे।
लेकिन अब वक्त बदल चुका है अब इस डिजिटल युग में आप इंटरनेट की मदद से आप को जिस विषय में जानकारी मालूम है उसे आप ebook बना कर आसानी से ऑनलाइन बेच सकते है।
इबुक्र ऑनलाइन पब्लिश करने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है लेकिन इसमें बेहतरीन और विश्वासू है Amazon Kindle Direct Publishing है।
इसका इस्तेमाल कर के आप अपनी इबुक को पब्लिश कर के आप घर बैठे ही रोजी रोटी कमा सकती है और सब से अच्छी बात यह है के ये काम आप मुफ्त में कर सकते है इसके लिए आप को कोई खर्चा करने की जरूरत नहीं है।
आप के पास सिर्फ एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए इबुक को आप प्रकाशित कर के बहुत अच्छी इनकम कमा सकती है और इसने कमाने की कोई हद नहीं है,आप जितना चाहे उतना कमा सकती है और हमेशा कमा सकती है।
आप को सिर्फ एक बार ebook लिख कर अपलोड करनी पड़ेगी फिर उस जगह से जब तक लोग खरीदते रहेंगे आप को पैसा मिलता रहेगा इस तरह ये तरीका आप के लिए हमेशा के लिए पैसा आने का रास्ता बन सकता है।
FAQ
Q गृहिणी घर पर पैसा कैसे कमा सकती है?
गृहिणी के रूप में पैसा कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके में घर में बनी चीजें जैसे खाना, मोमबत्तियाँ, घर सजावट की चीजों को बेचना, या ब्लॉगिंग, ट्रांसलेट की नौकरी, वीडियोग्राफी, स्कूल ट्यूशन, फिटनेस जैसे काम कर के पैसे कमा सकती है।
Q हाउसवाइफ को क्या बिजनेस करना चाहिए?
हाउसवाइफ के लिए कई अच्छे कारोबार के विकल्प हैं, जो घर से ही शुरू किए जा सकते हैं। कुछ पसंदीदा रास्ते जैसा के टिफिन सर्विस, होममेड फूड, अचार और पापड़ बनाना, ऑनलाइन ट्यूशन, सिलाई और कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर,ये कारोबार कम खर्च में शुरू किए जा सकते हैं और अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।
Q औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
महिलाओं के लिए कई अच्छे कमाई करने के तरीके मौजूद हैं, जो उनका इंट्रेस्ट, हुनर और जो साधन हाथ में है उन के अनुसार पसंद किए जा सकते हैं। टिफिन सेवाएं, ऑनलाइन ट्यूशन, बुटीक, सिलाई और कढ़ाई, पालतू जानवरों की देखभाल, और ब्यूटी पार्लर जिसे काम इसमें शामिल है।
Canclusan
दोस्तो आखिर में Housewife Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के जितने तरीके इस blog post में बताए गए है भारत में housewives के लिए घर से काम करने के कई मौके मौजूद हैं। आप ऊपर बताए गए किसी भी काम को करके अपने परिवार की पैसे कमा कर हेल्प कर सकती हैं और साथ ही घर की दूसरी जिम्मेदारियां भी आसानी से उठा सकती हैं।
मेरा इस आर्टिकल को लिख कर आप तक पहुंचाने का मकसद सिर्फ यही है के आप घर बैठे आसानी के साथ अपने हुनर और टेलेंट की मदद से पैसे कमा सके और आप अपने पैरों पर खड़ी हो सके।
लेकिन एक बात का खास खयाल रक्खे के इस पोस्ट में बताए गए तरीकों से आपकी कमाई आपके स्किल्स, वक्त , मेहनत और किस्मत पर भी आधार रखती है। हम किसी भी तरह की कमाई की गारंटी नहीं देते। कोई भी नया काम शुरू करने या पैसा निवेश करने से पहले अपनी तरफ से पूरी जानकारी जरूर लें।
आप को ये पोस्ट से क्या सीखने को मिला और आप कौनसा काम घर बैठे शुरू कर रही है वो कमेंट कर के हमे बताए और ऐसे ही यूजफुल आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग blogger imran को जरूर फॉलो करे.