दोस्तो आजकल हर कोई चाहता है कि उसका प्रोफेशनल नेटवर्क मज़बूत हो और लोग उसके साथ जुड़ें। ऐसे में सबसे जरूरी सवाल यही आता है कि लिंक्डइन पर कनेक्शन कैसे बढ़ाए? दोस्तो, लिंक्डइन सिर्फ़ जॉब तलाश करने की जगह नहीं है बल्कि यह आपके अंदर छिपे हुए हुनर को दुनिया के सामने लाने और सही लोगों से कनेक्शन करने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। अगर आप सही तरीके से प्रोफाइल बनाए, एक्टिव रहें और थोड़ी स्मार्ट तरीके से मेहनत करें तो आपके कनेक्शन दिन-ब-दिन बढ़ते चले जाते हैं। मैंने अपने तजुर्बे से कुछ आसान तरीके सीखे हैं, जो मैं आज की इस blog post में आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं।
तो चलो दोस्तों ज्यादा देर न करते हुए आज की जानकारी भरे आर्टिकल को शुरू करते है और ये बात सीखते है के linkedin Par connection kaise badhaye
लिंक्डइन पर कनेक्शन कैसे बढ़ाए? | Linkedin Par Connection Kaise Badhaye
दोस्तो क्या आप भी लिंक्डइन पर दोस्तो के साथ अपना कनेक्शन बढ़ाना चाहते है ? मेरे अजीजो लिंक्डइन पर कनेक्शन को बढ़ाना बहुत आसान है।
बस आप को थोड़ी सबर रखना है और लगातार काम करते रहना है इंशा अल्लाह कामयाबी आप को जरूर मिलेगी।
यहां में कुछ में अपने तजुर्बे से लिंक्डइन पर कनेक्शन बढ़ाने के कुछ तरीके बताने जा रहा हूं आप इसको ध्यान से पढ़ें और अमल करे।
दोस्तो, कनेक्शन बढ़ाना कोई मुश्किल काम नहीं है। बस आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी हैं और थोड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करना है। तो चलिए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से के linkedin me connection kaise badhaye। डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं ये जानने के लिए यहां क्लिक करे
1. अपनी linkedin profile को professional banaye
आप अपनी linkedin blog प्रोफाइल को अच्छी और प्रोफेशनल बनाए। अपनी खुद की एक अच्छी और साफ सुथरी फोटो लगाए।
अपनी क्लियर हेडलाइन आप के टॉपिक के से मैच हो ऐसी लिक्खे,जो हुनर आप जानते है वो सब आप स्किल सेशन में पूरा लिखे।
अगर आपकी प्रोफाइल अधूरी रहेगी तो लोग आप से कम जुड़ेंगे इसका नेगेटिव इफेक्ट आप के अकाउंट पर पड़ेगा।
2.दोस्तों और जान-पहचान वालों से शुरुआत करें
आप अपने दोस्तो को और जान पहचान वालो को अपनी लिंक्डइन पोस्ट और प्रोफाइल को शेयर जरूर करे।
इनके साथ अपने कनेक्शन को जोड़ेंगे तो आप का शुरुआती नेटवर्क मजबूत बनेगा ऐसा करने से लिंकडिन को एक पॉजिटिव मेसेज जाएगा ।
तो इसका फायदा आप को ये होगा के आप के लिंकडिन अकाउंट को नए लोगों तक पहुंचाएगा इस से आप की जल्दी ग्रोथ होगी।
3.पर्सनलाइज्ड कनेक्शन रिक्वेस्ट भेजें
आप अपने जैसे सेम टॉपिक वाले बंदों को आप पर्सनल रिक्वेस्ट मेसेज भेजे.एक अच्छा सा छोटा सा मेसेज लिक्खे। जिसे SEO Friendly Article बन जाए।
मिसाल के तौर पर आप ऐसा भी लिख सकते है के आप का प्रोफाइल देखा आप का और मेरा टॉपिक और इंट्रेस्ट सेम है मुझे लगता है के हम एक दूसरे के साथ जुड़ कर सिख सकते है और साथ में आगे बढ़ सकते है।
4. लिंक्डइन पर एक्टिव रहना सबसे बड़ा राज़ है
लिंक्डन पर कनेक्शन बढ़ाने के लिए सब से जरूरी है के आप अपने अकाउंट पर एक्टिव रहे,
कम से कम दर्जे में आप हफ्ते में दो या तीन पोस्ट वैल्यूएबल ऐसी लिखे।
जिससे पढ़ने वाले की कोई प्रॉब्लम शॉल हो जाए या उसे आप की पोस्ट से कुछ न कुछ सीखने को मिले।
आप की पोस्ट पढ़ कर उसकी जिंदगी में कुछ न कुछ वेल्यूएड हो। आप अपने काम से जुड़ा हुआ कोई अनुभव या कोई नसीहत या कोई मोटिवेशनल स्टोरी लिख कर कंटेंट के रूप में पेश करे।
अगर आप अपने लिंकडिन अकाउंट से एक्टिव रहते है तो ऐक्टिव अकाउंट को देख कर लोग खुद ब खुद आप से जुड़ते चले जाएंगे।
5.दूसरों की पोस्ट पर इंगेज रहें
आप दूसरे बंदे की पोस्ट को सिर्फ लाइक न करे बल्कि पोस्ट को शेयर करे और एक पोस्ट को अच्छी तरह पढ़ कर पोस्ट के मुताबिक एक प्यारी से कमेंट करे।
दूसरों की पोस्ट पर इंगेज रहने से आपकी Visibility बढ़ती है और लोग आप को कनेक्ट करते हैं और आप को फॉलो और कनेक्शन भेजते है।
6.लिंक्डइन हैशटैग और ग्रुप्स का इस्तेमाल करें
दोस्तो आप लिंक्डइन पर ज्यादा कनेक्शन बनाने के लिए अपने पोस्ट के विषय के हिसाब से लिंक्डइन ग्रुप का और Hashtags का उपयोग करे।
पोस्ट के हिसाब से ग्रुप और हेजटैग को पसंद कर के लगाने से आप की पोस्ट नए लोगों तक पहुंचती है और आप को उसका फायदा होता है।
7.लिंक्डइन में स्पैम से बचें
एक दिन में बहुत ज्यादा फ्रेंड रिक्वेस्ट या बहुत ज्यादा कमेंट कर के स्पैम न करे ,ऐसा करने से आप के अकाउंट की रिच डाउन होती है।
बल्कि एक दिन में 5 से 10 रिक्वेस्ट भेजे और लोगों के पोस्ट पर रुक रुक कर धीरे धीरे कमेंट करे एक कमेंट करने के बाद थोड़ा गैप ले,
दोस्तो ये कुछ बातें है जो मैने अब तक सीखी और इसको आजमाया तो मुझे बहुत फायदा हुआ जल्दी कनेक्शन भी मिला और फॉलोवर्स भी मिले और रिच भी मिली।
अगर आप भी अपने लिंकडिन अकाउंट को ग्रो करना चाहते है और ज्यादा कनेक्शन और ज्यादा फॉलोवर बनाना चाहते है तो आप भी इन सभी प्वाइंट को अपने अकाउंट पर ट्राय करे।
अगर आप को भी इस से कुछ फायदा होता है तो आप का अनुभव हमारे साथ कॉमेंट के जरिए शेयर करे.
आप को मेरी ये पोस्ट से कुछ फायदा हुआ ? कुछ सीखने को मिला आप हमे कमेंट के जरिए बताए और भी कुछ पूछना चाहे तो पूछ सकते है।
Conclusion
अगर आपको ये टिप्स मददगार लगे तो कॉमेंट में ज़रूर बताए और अपना अनुभव भी शेयर करें।
आज की पोस्ट को यही पर खत्म करते है फिर मिलते है एक नई पोस्ट में एक नए टॉपिक के साथ तब तक अपने भाई को दीजिए इजाजत
अल्लाह हाफिज आप का जिगरी दोस्त
Blogger Imran

