दोस्तो क्या आप सीखना चाहते है के whatsapp se paise kaise kamaye तो आज का ये आर्टिकल पढ़े आप को संपूर्ण जानकारी हासिल हो जाएगी। आप ब खूबी जानते है के whatsapp पर एडवर्टाइज डायरेक्ट या इन डायरेक्ट बिजनेस करने की इजाजत नहीं है।लेकिन फिर भी बहुत सारे स्मार्ट रास्ते है जिनकी मदद से आप व्हाट्सएप से अच्छी कमाई कर सकते है। क्या आप जानते है के सिर्फ हमारे भारत में ही इस के मिलियन में इस्तेमाल करनेवाले लोग हैं? बस एक यही वजह इसको पैसा कमाने का शानदार प्लेटफॉर्म बनाने के लिए काफी है।
शायद आप को लगता होगा के youtube की तरह whatsapp पर भी पैसा कमाना बहुत मुश्किल हो सकता है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर बाकियों की तरह सीधे एड्स नहीं चलाए जा सकते।
लेकिन फिर भी आप व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाए इस सवाल का जवाब जानना चाहते है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट पर बने रहे हमने आप के लिए व्हाट्सएप से कमाई करने के बेहतरीन तरीके ढूंढ निकाले है अब आप को टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है।
तो चलो दोस्तों आज की पोस्ट को शुरू करते है और जानते है के व्हाट्सएप एप से पैसा कमाने के आसान और सरल तरीके जिनकी।मदद से आप ज्यादा परेशानी उठाए बिना whatsapp से पैसा कमाना शुरू कर सकते है और on line paise kaise kamaye ये भी जान सकते है।
whatsapp se paise kaise kamaye
सब से पहले हम ये जानते है के क्या व्हाट्सएप एप को पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल करना कानून की नज़र में कोई गुनाह तो नहीं है? तो इसका जवाब ये है के whatsapp से पैसे की कमाई करना भारत का कानून इसकी। इजाजत देता है।
लेकिन इसके कुछ ऐसे कानून और नियम है जिसके ऊपर आप को अमल करना बहुत जरूरी है। अगर आप भी इस प्लेटफॉर्म की मदद से कुछ बेचना चाहते है तो ये कुछ बातें है जो आप को ध्यान में रखने के काबिल है।
1.जो कोई भी आप की चीज की खरीदारी करता है तो आप को उनसे लेन देन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे तय की हुई कीमत , डिलेवरी कब और किस तरह करनी है वो, पेमेंट आप किस तरह कर रहे है और कौनसा तरीका इख्तियार कर रहे है वो साफ साफ बताना होगा।
2.ये बात याद रक्खे के व्हाट्सअप प्लेटफॉर्म ग्राहक के साथ की जाने वाली खरीद और फरोख्त के दरमियान की जाने वाली लेन देन को सीधे सीधी जिम्मेदारी नहीं लेता है।
इसका मतलब ये हुआ के आप ने कोई चीज बेची और इस लेन देन के दौरान पेमेंट के बारे में कोई दिक्कत पैदा हुई तो इसकी जिम्मेदारी
आप की होगी व्हाट्सअप इसका जिम्मेदार नहीं होगा।
3.आप व्हाट्सअप पर सरकार द्वारा बैंड की हुई चीजों का कारोबार नहीं कर सकते है यानी किसी भी तरह के गैर कानूनी चीज वस्तु की आप बिक्री नहीं कर सकते इस बात का खास खयाल करे.
4.WhatsApp पर सभी तरह के ड्रग्स, तंबाकू, शराब, सप्लीमेंट, हथियार, जानवर, या कोई भी मेडिकल और हेल्थ से जुड़ी चीजों को बेचना सख्त मना है। इन सब की जानकारी आप
WhatsApp Business Official Site पर जा कर देख सकते है।
भारत में WhatsApp से पैसे कमाने के 11 तरीके
दोस्तो अब में आप को इस पोस्ट में हमारे भारत देश में व्हाट्सएप से पैसे कमाने के ग्यारह तरीके बताने जा रहा हूं इसको सिख कर इस पर अमल करे.
1. एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर के पैसे कमाए
अगर आप व्हाट्सएप का उपयोग कर के आप पैसा कमा कर अपनी तंगदस्ती दूर करने का इलाज आप कर सकते है।अगर आप व्हाट्सएप एप से ऑन लाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप affiliate marketing की मदद से अच्छी कमाई कर सकते है।
व्हाट्सअप के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग व्हाट्सअप से पैसा कमाना एक आसान और बेहतरीन तरीका है। आपको अपने जान पहचान वालों को व्हाट्सअप पर आने प्रॉडक्ट्स एफिलिएट लिंक शेयर करे।
जब आप के दोस्त जिनको आप ने लिंक शेयर किया है उनमें से कोई आप के लिंक से वो प्रोडक्ट्स खरीदेंगे तो आप को उसमें से कमीशन मिलेगा और आप की कमाई होगी।
सब से पहले आप उन प्रॉडक्ट्स को पसंद करे जिनकी लोगों में बहुत ज्यादा मांग है। और आप खुद और आप का फ्रेंड्स सर्कल उसे पसंद करता है और उस चीज का प्रमोट करना आप को अच्छा लगता है।
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बहुत सारे ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है लेकिन इस सब में अमेजन जैसे आप के लिए बेहतर है इस लिए आप इन में से एक को पसंद करे।
एक बार आप ने साइनअप कर लिया एप में फिर आप व्हाट्सअप मेसेज के जरिए या फिर व्हाट्सअप ग्रुप के अंदर affiliate link डालना शुरू करे।
ये तरीका बहुत इजी है,जब भी कोई आप की affiliate link लिंक को ओपन कर के उससे खरीदी करता है तो आप को कमीशन के रूप में पैसा मिलता है।
आप एमेजॉन, फ्लिपकार्ड Myntra, Flipkart, Ajio, और Nykaa जैसे फेमस ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स के affiliate link बनाने हैं और अपने दोस्तो को और जान पहचान वालो को व्हाट्सअप पर शेयर करना है।
क्या आप अपनी affiliate marketing का सफर शुरू करने के लिए तैयार हैं? अगर आप का जवाब हां है तो बस 2 मिनट में साइन अप करें! इसमें कोई पैसा नहीं लगता है और इसको शुरू करना बेहद आसान है।
2.WhatsApp पर अपना खुद का कारोबार शुरू कर के पैसे कैसे कमाते है?
क्या आप अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते है?तो आप के लिए व्हाट्सअप प्लेटफॉर्म एक सब से अच्छा और बेहतरीन रास्ता है।
आप बहुत आसान से स्टेप फॉलो कर के अपने व्हाट्सअप को WhatsApp बिज़नेस अकाउंट बना सकते है। और आप जिस चीज का कारोबार करना है उस प्रॉडक्ट को इस में जोड़ दे।
आप के व्हाट्सअप की दुकान का लिंक जिसके पास भी होगा वो बड़ी आसानी के साथ देख सकता है के आप अपनी दुकान पर क्या बेच रहे है।
ग्राहक उसे देख कर आप से खरीदी करने के लिए सीधा कॉन्टेक्ट कर सकते है,इसके बाद आप अपनी चीज का प्रमोशन चालू कर सकते है।
चलिए में आप को WhatsApp Business को शुरू करने का तरीका क्या है वो बता दूं।
1.सब से पहले play stor पर जाए और WhatsApp Business एप को डाउनलोड करे।
2. डाउनलोड होने के बाद एप को ओपन करे,फिर वो मोबाइल नंबर एड करे जिससे आप अपना कारोबार शुरू करना चाहते है। उसके बाद Verified बटन पर क्लिक करें।
3. उसके बाद More पर क्लिक करे उसके बाद सेटिंग में जाएं वहां पर अपने कारोबार का आप जो नाम रखना चाहते है उसे डाले और सेट कर ले।
4.इसके बाद आप अपना पूरा नाम और सही पता डाले,और अपनी वेबसाइट एड करे और कारोबार की केटेगरी जैसी जानकारी भी जोड़ सकते हैं जिस से लोग आपके बारे में सब कुछ सही जानकारी हासिल कर सके।
5.आप ऑटोमेटिक मैसेज और दूसरे अच्छे फीचर्स भी जोड़ सकते हैं, जैसे वेलकम मैसेज या जल्दी रिप्लाई के लिए तैयार मैसेज भी डाल सकते है जिस से जो भी कोई आप की लिंक से आए उसे वो मेसेज मिले और उसको हमारी व्हाट्सअप दुकान पर रोका जा सके।
6.अब जब आपका व्हाट्सअप बिजनेस अकाउंट तैयार है, तो इसे आप अपने मित्रो, ग्रुप्स, या अपनी WhatsApp स्टोरी पर भी डाल सकते हैं। बस कुछ ही स्टेप्स में आप अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार कर सकते हैं और घर बैठे अपने कारोबारी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
3. शॉर्ट लिंक का उपयोग करें
ये हेडिंग को देख कर आप के मन में सवाल पैदा हुआ होगा के शॉर्ट लिंक का उपयोग करके WhatsApp से पैसे कैसे कमाए तो जान लीजिए के बहुत ही आसान और फायदा देने वाला तरीका हैं।
जब आप अपने url को शॉर्ट कर के ग्रुप्स,चैट और स्टोरी में शेयर करते है तो लोगों को क्लिक करने का चांस ज्यादा हो जाता है और ज्यादा क्लिक मतलब ज्यादा खरीदी और ज्यादा खरीदी यानी ज्यादा कमाई।
अब आप व्हाट्सअप पर अपनी खुद की दुकान भी बना सकते है,और अपने मेसेज के अंदर प्रॉडक्ट की लिंक जोड़ कर डायरेक्ट अपनी चीजें बेच सकते है।
ये तरीका बहुत आसान है और सब से बड़ी बात आप की दुकान की चीजों का लोगों के दरमियान प्रचार करने का मौका देता है।
अगर आप व्हाट्सअप से और ज्यादा इनकम करना चाहते हैं, तो आप प्रीमियम सेवाओं पर भी ध्यान दे सकते हैं, जैसे कि Conversions को ट्रैक करना या सोशल मीडिया मैनेजमेंट की फैसिलिटी देना। इससे आप अपने शॉर्ट लिंक के जरिए से और भी ज़्यादा चीजें बेच सकते हैं और हर बार बिकने पर ज्यादा कमीशन के रूप में नफा कमा सकते हैं।
4.PPD नेटवर्क का इस्तेमाल कर के पैसे कैसे कमाए?
व्हाट्सअप पर पेपर नेटवर्क की मदद से पैसे की कमाई करना एक बेहतरीन जरिया है इस की मदद से आप वीडियो, फोटो, गेम्स या म्यूजिक जैसी चीज़ें अपनी वेबसाइट्स पर शेयर कर सकते हैं।
जब भी कोई आपका कंटेंट को उन वेबसाइट्स से डाउनलोड करता है, तो आपको इस पर मिलने वाले डाउनलोड्स के हिसाब से कमीशन मिलता है। ये वेबसाइट्स ज्यादा तर विज्ञापन दिखाकर या यूजर्स से डाउनलोड से पहले छोटे सर्वे या फॉर्म भरवाकर पैसे कमाती हैं।
आप UsersCloud, Daily Uploads, ShareCash या Dollar Upload जैसी PPD वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस अपने कंटेंट को वहाँ अपलोड करें।
आप उसका लिंक अपने WhatsApp ग्रुप्स या कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर करें। साथ ही, अपने दोस्तों को कंटेंट डाउनलोड करने के लिए एक फ्रेंडली कॉल टू एक्शन दें जिससे वो आपके लिंक से डाउनलोड करें और आप ज्यादा पैसा कमा सके।
5.अपने ब्लॉग पर ट्रैफ़िक बढ़ा कर पैसे कैसे कमाए?
अगर आपके पास एक ब्लॉग है, तो WhatsApp का उपयोग करके पैसे कमाना एक अच्छा तरीका हो सकता है! ब्लॉग से आपको एक ज्यादा समय अच्छी कमाई मिल सकती है, लेकिन इसके लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है ट्राफिक यानी ज्यादा से ज्यादा लोग आप के ब्लॉग पर आए।
आप अपना सब से अच्छा कंटेंट को अपने WhatsApp ग्रुप्स और अपने जान पहचान वालो के साथ शेयर कर सकते हैं। इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफ़िक बढ़ेगा और अगर आपने Google AdSense एड किया है, तो एड्स के जरिए से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
अगर आपके ब्लॉग में एफिलिएट प्रोडक्ट्स भी हैं, तो जब कोई आपके लिंक पर क्लिक करके कुछ खरीदता है, तो आप को इसका कमीशन मिलता है और भी ज्यादा पैसे की कमाई सकते हैं।
6. ऐप रेफ़रल कर के पैसे कैसे कमाए?
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ये सवाल बहुत से लोगों के मन में होता है, और इसका एक शानदार तरीका है ऐप रेफ़रल की मदद से । जब आप अपने दोस्तों और परिवार को अपने पसंदीदा ऐप्स रेफ़र करते हैं।
तो आपको हर बार जब वो लोग उनका उपयोग करते है तो आप को कमीशन मिल सकता है। इसके अलावा, आपको कई खास फायदा और छूट भी मिल सकती हैं जो दूसरे इस्तेमाल करने वाले को नहीं मिलता।
WhatsApp पर रेफ़रल से पैसे कमाने के लिए, आप कुछ आसान तरीका सकते हैं। मिसाल के तौर पर, जब कोई आपके रेफ़रल लिंक से साइन अप करता है और लेन-देन करता है, तो आपको कमीशन मिलता है।
आप अपने WhatsApp ग्रुप्स या जितने लोग है आप की लिस्ट में उनके के साथ स्पेशल ऑफर्स भी शेयर कर सकते हैं जिस से लोग साइन अप करने के लिए आकर्षित हों।
7. WhatsApp स्टिकर बेच कर पैसे कैसे कमाए?
WhatsApp से पैसे कमाने का एक खूबसूरत और आसान तरीका है अपने खुद के व्हाट्सअप स्टिकर बनाना! जब भी कोई आपके बनाए हुए स्टिकर डाउनलोड कर के उसकी चैट में उपयोग करेगा, तो आप इससे इनकम कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी खास डिज़ाइन बनाने के किसी खास हुनर की ज़रूरत नहीं है।
बहुत सारे आसान-से-इस्तेमाल करने वाले ऐप्स हैं जो आपको स्टिकर बनाने में help करते हैं। आप अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग करके शानदार स्टिकर बना सकते हैं और फिर उन्हें WhatsApp पर अपलोड कर के WhatsApp स्टिकर बेच कर पैसे कमा सकते है।
8. क्रॉस प्रमोशन कर के पैसे कैसे कमाए?
आप क्रॉस-प्रमोशन की मदद से अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके पैसे कमा सकते है! आप YouTube, Instagram, या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपना कंटेंट शेयर करने के लिए WhatsApp का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन तरीका है, क्योंकि पूरी दुनिया में बहुत से लोग सिर्फ WhatsApp का ही उपयोग कर रहे है।
जब आप अपने WhatsApp कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में जितने है इनको को अपने दूसरे प्लेटफ़ॉर्म्स पर मौजूद पोस्ट या विडियो के बारे में बताते हैं, तो आप ज़्यादा लोगों तक अपने कंटेंट के साथ पहुंच सकते हैं और अपनी दर्शकों में इजाफा कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी फॉलोइंग बढ़ती है, बल्कि पैसे कमाने के नए तरीके भी आप के सामने खुलते हैं!
9. पेड प्रमोशन कर के कमाई कैसे करे.
अगर आपके पास एक बड़ा WhatsApp ग्रुप है, तो आप इसे पैसे कमाने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं! आप अपने ग्रुप में और अपने स्टेटस पर ब्रांड्स की चीजों और सेवाओं का पेड प्रमोशन कर सकते हैं। यानी, ब्रांड्स आपको उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज का प्रचार करने के लिए पैसे देंगे।
आपको इन प्रचार करने वाली पोस्ट पर मिलने वाले क्लिक या इंगेजमेंट के आधार पर पैसा दिया जाता। यह WhatsApp से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है, खासकर अगर आपके पास एक बड़ा और सक्रिय व्हाट्सअप ग्रुप हो।
10. पैसे कमाने के लिए व्हाट्सअप ग्रुप का उपयोग कैसे करे
अगर आप WhatsApp से इनकम करने के भरोसेमंद तरीके की तलाश कर रहे हैं, तो ऑनलाइन WhatsApp ग्रुप में शामिल होना एक बेहतरीन रास्ता है! इन ग्रुप्स का फोकस बाज़ार की सलाह, बिज़नेस टिप्स और Finance Management के अच्छे तरीके शेयर करना होता है, जिससे आप आसानी से कमाई कर सकें।
इन पैसे कमाने वाले WhatsApp ग्रुप लिंक में एंटर कर के, आप हमेशा बदलते हुए ऑनलाइन मार्किट के बारे में अपडेट रह सकते हैं। यह न सिर्फ़ सीखने का अच्छा अवसर है, बल्कि आप उन लोगों से भी संपर्क कर सकते हैं जो आपकी तरह ही पैसे कमाने में दिलचस्पी रखते हैं।
11. नौकरी रेफरल कर के कमाई कैसे करे?
बहुत से लोग अच्छी जॉब के मौके और ज्यादा कमाई की तलाश में रहते हैं। आप WhatsApp पर एक बड़ी contact list बना सकते हैं और उनके साथ Valuable Job के मौके शेयर कर सकते हैं। आप उन्हें एक ऐसे ग्रुप में इनवाइट कर सकते हैं, जहा आप नियमित रूप से नई जॉब के बारे में जानकारी पोस्ट करें।
जितना ज़्यादा आप दूसरों की मदद करेंगे, उतने ही ज़्यादा लोग आपकी साझा की गई जानकारी में रुचि लेंगे। इसके अलावा, कुछ Recruiters आपको अपने ग्रुप में जॉब के ऑफर के बारे में जानकारी फैलाने के लिए पैसे भी कर सकते हैं।
Canclusan
भारत में WhatsApp से पैसे कमाने के कई बेहतरीन मौके हैं! चाहे आप affiliate marketing शुरू करना चाहें, अपने खुद के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना चाहें, या फिर नौकरी के मौके दूसरों के साथ shere करना चाहें, आपके पास बहुत ज्यादा मौके हैं।
बस अपने कनेक्शंस और क्रिएटिविटी का उपयोग सही करें और आप अपने WhatsApp अकाउंट को एक कमाई का साधन बना सकते हैं।
जरूरी सूचना – इस ब्लॉग का मकसद आपको पैसे कमाने के तरीके बताना है, लेकिन आपकी कमाई आपके स्किल्स, समय, मेहनत और किस्मत पर आधार रखती है। हम किसी भी तरह की कमाई की गारंटी नहीं देते। कोई भी नया काम शुरू करने या पैसा लगाने से पहले अपनी तरफ से पूरी जानकारी जरूर हासिल कर लें।