Bakri Palan Loan Yojana 2026 | बकरी पालन के लिए लोन और सब्सिडी कैसे मिले? पूरी आसान जानकारी

Blogger Imran
0

Bakri Palan Loan Yojana के बारे में बात शुरू करूं इस से पहले एक सामान्य परिस्थिति को समझ लो , गांव के बहुत सारे लोगों के लास जमीन कम हे ,खेती की आमदनी भी कम ही आती है कोई महीना अच्छा तो कोई महीना सामान्य, इन परिस्थितियों में घर चलना ,बच्चों की फीस,दवाई ये सब खेती के पैसे से मुमकिन नहीं है इस वक्त मन में खयाल आता है कोई ऐसा काम हो जिसको घर कर रहते हुए कर सके, ज्यादा पैसा न लगाना पड़े और धीरे धीरे कमाई होने लगे

ऐसे वक्त में सब को एक ही जवाब नजर आता है बकरी पालन लेकिन तुरंत दूसरा प्रश्न खड़ा होता है बकरी खरीदने के लिए पैसे कहा से लाए?

यहां से Bakri Palan Loan Yojana आप के काम आएगी सरकार और बैंक मिलकर ऐसी सरकारी योजना देते है जिसमें लोन भी मिले और सब्सिडी भी मिले और बकरी पालने का धंधा करना आसान हो जाए,

ये पूरी पोस्ट में मे आप को Bakri Palan Loan Yojana एकदम आसान अल्फ़ाज़ में गांव की जुबान में समझाने वाला हूं इसको पढ़ कर आप खुद से सही फैसला कर सको।


Bakari Palan Lon Yojana 2026

Bakri Palan Loan Yojana क्या है ?

Bakri Palan Loan Yojana ये कोई एक योजना नहीं है बल्कि अलग अलग सरकार की स्कीम,बैंक लॉन और सब्सिडी का जुड़ाव है
इनका मकसद शिर्फ एक ही है
गांव के गरीब, मिडल क्लास, किसान और बेरोजगार लोगों को बकरी पालन शुरू करने के लिए आर्थिक मदद करना,

इस Bakri Palan Loan Yojana के अंदर

  • बकरियां खरीदने के लिए लोन
  • शेड (परती) बनाने के लिए लोन मिलेगा
  • बहुत सारी स्कीम में 25% से 50% तक सब्सिडी मिलेगी
ये सब फायदे मिला कर Bakri Palan Loan Yojana बनती है

बकरी पालन योजना किस के लिए है?

बकरी पालन योजना खास कर के इन लोगों के लिए फायदे मंद है

  1. छोटे और सीमित किसान
  2. गांव के बेरोजगार युवक
  3. महिलाए खास कर के Self Help Group के साथ जुड़ी हुई
  4. SC / ST / OBC वर्ग 
जो लोग पहली मर्तबा बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते है.

इस योजना में आम तौर पर हिस्सा लेने के लिए 18 साल से लेकर 60 साल तक के लोग लाभ ले सकते है

एक्सपीरियंस लाज़िम नहीं है लेकिन अगर इस की ट्रेनिंग ली हो तो फायदा होगा

बकरी पालन के लिए कितना लोन मिलता है?

bakri palan karne ke liye kitna loan milta hai यह सवाल सब से ज्यादा पूछा जाता है

इसका जवाब ये है के बकरी पालन करने के लिए जो लोन मिलता है वो सामान्य रूप से 1लाख से लेकर 10 लाख तक का जितनी बकरियां है उसकी तादाद के मुताबिक मिलता है
  1. 10 बकरी +1 बॉक्स
  2. 20 बकरी +2 बॉक्स
  3. 50 बकरी का बड़ा यूनिट

बकरी पालन के लिए सरकार कितनी सब्सिडी देती है

  • General Category: 25%
  • SC / ST / OBC: 33% થી 50%
  • महिला लाभार्थी हो तो काफी जगहों पर ज्यादा सबसिडी मिलता है
इसमें एक बात बहुत जरूरी है इसे खास याद रख्खो
सबसिडी सीधी तुम्हारे हाथ में नहीं आती वह लोन खाते में एडजस्ट होता है,

Bakri Palan Loan Yojana कौनसी बैंक देता है ?

बकरी पालन योजना के लिए आप इस जगह से लोन ले सकते है

  • नेशनलाइज बैंक SBI,PNB,BOI
  • ग्रामीण बैंक RRB
  • Co operative bank
  • NABARD के साथ जुड़ी हुई बैंक
NABARD की वेबसाइट पर बहुत सारी स्कीम की जानकारी मिल सकती है
official reference

bakri palan karne ke liye online apply कैसे करें?

1.Project Report तैयार करो

  • बैंक पहले पूछेगा
  • कितनी बकरियां खरीदोगे
  • खर्च कितना होगा
  • कमाई कितनी होगी
जो आप को न आए तो पशुपालन विभाग मदद करेगा

2. जरूरी डॉक्युमेंट जमा करो

  • आधारकार्ड
  • PAN कार्ड
  • निवास का प्रमाण
  • बैंक पासबुक
  • भूमि / किराये की जगह
  • पासपोर्ट साइज के फोटो

3. bakri palan karne ke liye bank me application kaise kare?

  • आप की नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाए
  • Bakri Palan Loan Yojana के लिए
  • फॉर्म भरो

Verification करो

बैंक ऑफिसर जगह देखेगा
Project check करेगा

Loan Approval

लोन मंजूर होगा
बकरियां खरीदने के लिए बैंक पैसे रिलीज करेगा

बकरी की कौन सी नस्ल चुनें? | Practical Advice

शुरुआत में लोग बड़ी गलती करते है
सस्ती बकरियां खरीद लेते है

बकरी की अच्छी नस्ल ये है
  • सिरोही
  • बारबारी
  • जमनापारी
  • उस्मानाबादी
वैक्सीनेटेड बकरी लें
लोकल मौसम के हिसाब से बकरी की नस्ल चुनें

लागत और कमाई का असली उदाहरण

  • उदाहरण: 10 बकरियां + 1 बकरा
  • बकरी की लागत: ₹80,000
  • शेड + दवा: ₹20,000
  • कुल लागत: ₹1,00,000

कमाई

  1. 1 बकरी साल में 2 बच्चे देती है
  2. 10 बकरियां = 20 बच्चे
  3. 1 बच्चा ₹4,000
  4. कुल आय: ₹80,000 – ₹1,00,000 / साल
  5. लोन 2–3 साल में क्लियर हो जाता है।
गांव में घर बैठे कमाई करने के दूसरे बिजनेस

Candle Packing Work From Home
Work From Home for Women

गांव के लोगों की सामान्य गलतियां

  1. ट्रेनिंग के बिना शुरू कर देना
  2. बकरी सस्ती देख कर खरीद लेना
  3. क्लिनिक की सुविधा न रखना
  4. बैंक को गलत इंफोर्मेशन देना
ये सब गलतियां Bakri Palan Loan Yojana में मुश्किल खड़ी करती है

Official Government Sources (Reference)

NABARD Official Portal
राज्य पशुपालन विभाग
District Animal Husbandry Office

यहां से सच्ची और अपडेट जानकारी मिलती है

FAQ

1.बकरी पालन लोन योजना क्या है?
Bakri Palan Loan Yojana ऐसी योजना है जिसमें सरकार और बैंक बकरी पालन के लिए और सबसिडी देती है,

2.बकरी पालन लोन के लिए कितनी सब्सिडी मिलती है?
केटेगरी के मुताबिक 25% से लेकर 50% तक सबसिडी मिलती है

3.बकरी पालन लोन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
सब से पहले प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना कर नजदीकी बैंक या फिर पशुपालन डिमार्टमेंट की मदद से आवेदन करना

4.बकरी पालन लोन योजना में कौन पात्र है?
गांव के किसान, बेरोजगार नौजवान, महिलाए और SC/ST वर्ग के पात्र के लिए है

5.बकरी पालन लोन योजना में कितनी बकरी से शुरुआत करें?
10 बकरियों से शुरुआत करना सब से सुरक्षित तरीका है

6.क्या  बिना अनुभव के बकरी पालन लोन मिल सकता है?
हा लेकिन ट्रेनिंग ली हो तो लॉन की प्रकिया आसान हो जाती है.

Conclusion

Bakri Palan Loan Yojana गांव के लोगों के लिए शिर्फ लोन नहीं है बल्कि एक मौका है जो तुम सबर से समझदारी से और सच्ची जानकारी से शुरू करोगे तो बकरी पालन आप को खेती में अच्छा सपोर्ट कर सकता है सरकारी योजना बैंक की मदद आए आप की मेहनत ये तीनों एक साथ चले तो कामयाबी यक़ीनन मिलेगी ,आज नहीं तो कल डिसीजन लेना ही है तो सच्ची जानकारी साथ लो और Bakri Palan Loan Yojana का फायदा उठाओ.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!