PAN Aadhaar Link Kaise Kare 2026 | मोबाइल से आसान तरीका | पेनल्टी, स्टेटस और पूरी जानकारी

Blogger Imran
0

PAN Aadhaar Link Kaise Kare ये सवाल आज कल गांव से लेकर शहर वालों तक हर एक के मन में है कोई कहता है PAN card band हो जाएगा ,कोई कहता है बैंक में से पैसा नहीं निकलेगा ,तो कोई कहता है सब सीडी अटक जाएगी,

लेकिन हकीकत कुछ और है
गांव के बहुत सारे लोगों के पास PAN भी है Aadhaaar card भी है लेकिन दोनों को ज्वाइंट नहीं किया है ,

किसान हो ,मजदूर हो ,छोटी जॉब करता आदमी हो या फिर घर संभालने वाली औरत Mostly लोगों के पास सच्ची जानकारी नहीं है,

कोई बैंक में जाता है तो कहता है PAN inactive हो गया है
कोई CSC वाला कहता है 1000 रुपया के जुर्माना भरना पड़ेगा
और आदमी डर जाता है

इस पोस्ट में मे आप को PAN Aadhaar Link Kaise Kare एकदम आसान जुबान में स्टेप बाय स्टेप समझाऊंगा,जिस से आप खुद अपने स्मार्टफोन से link कर सकोगे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ोगे तो PAN Aadhaar Link Kaise Kare पुरे पुरा क्लियर हो जाएगा

Pan-aadhar-link-kaise-kare

PAN Aadhaar Link Kaise Kare ?

सब से पहले ये समझ ते हैं की PAN Aadhaar Link kya hota hai? इस का जवाब है के PAN card और Aadhaar card सरकारी सिस्टम में एक दूसरे के साथ जुड़े होए हो

सरकार इस काम में लिए कहती है के
  1. एक आदमी की दो पहचान न रहे
  2. गलत सब्सिडी न मिले
  3. टैक्स और बैंक का काम सच्चा रहे
आसान भाषा में कहे तो
पैनकार्ड यानी इनकम और बैंक के लिए
आधार कार्ड पहचान के लिए

दोनों को ज्वाइंट करोगे तो आप का कोई भी 
सरकारी काम हो आसानी के साथ स्मूथ चलेगा,

PAN Aadhaar Link karna Kyu zaroori ho gaya?

बहुत सारे लोग कहते रहते है के
मेरा तो अब तक सब ठिक चलता था
अब क्यों लिंक नहीं होता

तो इसकी सही वजह जान लीजिए

जो पैनकार्ड और आधार कार्ड लिंक न हो तो

  • पैनकार्ड एक्टिव नहीं रहेगा
  • बैंक के खाते में दिक्कत आएगी
  • सबसिडी नहिं मिलेंगी
  • ITR भरने में मुश्किल होगी
  • trading account, loan, FD सब रुक जाएगा
इस लिए आज नहीं तो कल लिंक तो करना
 ही पड़ेगा तो फिर देर किस बात की पहली 
फुर्सत में ये काम कर दीजिए

PAN Aadhaar Link Mobile se Online kaise kar

1.Official Website को ओपन कीजिए

Income Tax Department की वेबसाइट

उनकी यही एक वेबसाइट है दूसरी कोई भी नहीं है इस लिए पहले अच्छी तरह देखले.

2.Link Aadhaar के Option को पसंद करो

इस वेबसाइट के Homepage पर आपको option मिलेगा
Link Aadhaar
उसके ऊपर क्लिक करो

3.PAN और Aadhaar Number entar karo

यहां पर पहुंच कर
  • PAN card number
  • Aadhaar number
  • मोबाइल नंबर (Aadhaar के साथ linked)
यहां पर सब सही इन्फॉर्मेशन डालो
spelling की गलती मत करना,

4.Name Match Check

सिस्टम पान और आधार कार्ड के नाम match कर रहे है के नहीं इसको चेक करो,

अगर
  • नाम सेम है तो आगे बढ़ेगा
  • थोड़ी स्पेलिंग डिफरेंस लिखेंगे तो
  • करेक्शन ऑप्शन आयेगा
  • डरने की जरूरत नहीं है

1000 Penalty Lage to kya kare?

जो आप का पैनकार्ड लिंक नहीं था तो सिस्टम
 1000 रुपया पेनल्टी के दिखा सके,

अगर ऐसा दिखाए तो पेमेंट करो
  • UPI
  • Net banking
  • Debit card
इन सब से आप पेमेंट कर सकते है payment
 करने के की बाद रिसीप्ट जरूर ले
और उसे संभाल कर रखड़ो,

6.OTP Verification कैसे करे?

आधार कार्ड के अंदर लिंक किया हुआ जो नंबर है 
उस मोबाइल नंबर के ऊपर ओटीपी आयेगा उसे 
डालो और सबमिट कर दो,

7.Confirmation Message क्या है?

अगर आप की भरी हुई सारी इन्फॉर्मेशन सच 
होगी तो आप के मोबाइल नंबर के ऊपर एक मेसेज आएगा

Your Aadhaar has been successfully linked with PAN

ये मैसेज आते ही आप का काम पूरा हो जाएगा,

मेरा एक दोस्त है जिनका नाम गोविंद है जिनका
 आधार कार्ड पान कार्ड से लिंक नहीं था इसकी
 वजह से वो बहुत परेशान था

से लिए के उसकी एक सरकारी योजना में 
सब्सिडी मिल रही थी जो इस प्रॉब्लम की वजह से
 उसका काम रुका हुआ था

वह मेरे पास आया मैने सब डॉक्युमेंट मंगवाये और
 जैसा मैने आप को ऊपर बताया उसी तरीके से
 गोविंद का दोनों कार्ड लिंक करने का काम कुछ 
ही मिनटों में हो गया,

गोविंद बहुत खुश हुआ उसकी रुकी हुई सब्सिडी 
भी मिली और मेरे लिए मिठाई भी लाया तो दोस्तो 
बहुत आसान तरीका है PAN Aadhaar Link करने 
का आप भी खुद से कर सकते है

PAN Aadhaar Link Status Kaise Check Kare?

अब तक की पोस्ट पढ़ कर आप लिंक करना तो 
सिख गए अब पान आधार लिंक स्टेटस कैसे 
चेक करे ये सीखते है

बहुत से लोग लिंक तो आसानी से कर देते है लेकिन 
वो यकीन से नहीं कह सकते के लिंक हो
 गया गए sure नहीं है तो

PAN Aadhaar Link Status चेक करने का तरीका

  • ncometax.gov.in वेबसाइट ओपन करो
  • Link Aadhaar Status पर click करो
  • PAN + Aadhaar number एड करो
अपने मोबाइल की स्क्रीन पर देखो
आप का काम हुआ है के नहीं उसका स्टेटस दिखा रहा है,

Real Life Example (Village Story)

मेरा भरूच जिले का एक छोटा सा गांव है
मेरे गांव में रमेश चाचा रहते है
किसान है उनके बैंक खाते मै pm kisan yojana
 के पैसे टाइम तू टाइम आते  थे

अचानक एक दिन पैसे आने बंध हो गए
बैंक में गए तो उन्होंने जवाब दिया

आप का पान कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं है

Csc वाले के पास गए तो उसने 1500 रुपए मांगे
वो परेशान हो कर मेरे पास आए बोले देख बेटा  ये
 क्या हुआ है ऊपर वाला तेरा भला करेगा

मैने सब से पहले उनका PAN Aadhaar Link Status
 चेक किया ठीक उसी तरह जैसा मैने आप को ऊपर बताया

जैसा मैने आप को बताया ठीक उसी तरह प्रोसेस
 की तो मुझे उनका आधार पान लिंक स्टेटस में 
देखा सच में उनका लिंक नहीं था

तो मैने आप को जो तरीका बताया उसी तरीके से
 पैनकार्ड और आधार कार्ड दोनों को लिंक कर दिया

1000 रुपए पेनल्टी दी

फिर बैंक में जाके सारा काम किया और दो दिन के 
बाद उनके पीएम किसान योजना के पैसे आना शुरू हो गए

अगर आप के पास भी जानकारी होगी तो आप के 
भी पैसे बचेंगे और आप भी मेरी तरह दूसरों की
 हेल्प करने वाले बनेंगे.

गांव में लोगों की Common Mistakes

1.Wrong Website पर चले जाना
Google ads वाली fake site से दूर रहो
 Gavarment tach portal का इस्तेमाल करे.

2. दोनों कार्ड के नाम एक जैसे नहीं हे फिर 
भी इस तरफ ध्यान न देना इस लिए के अगर 
दिनों का नाम अलग अलग होगा तो प्रॉब्लम होगी,

3.CSC पर ज्यादा पैसा देना
ये काम मुफ्त में और 1000 रुपए में हो जाएगा,

4.OTP आने के बाद घबरा जाते है
लेकिन ओटीपी एक सामान्य प्रोसेस है

Name Mismatch Problem Kaise Solve Kare?

अगर
पानकार्ड में नाम ठीक नहीं है
और आधारकार्ड में नाम सही है तो
Pan correction करना पड़ेगा इसके लिए

Official site पर जाए

इस लिंक से बहुत आसानी से हो जाता है.

PAN Card Inactive Ho Gaya To Kya Kare?

अगर आप का पैनकार्ड इनएवटिव दिखाई देता हे तो
  • आधार कार्ड लिंक कीजिए
  • पेनल्टी भरो
  • स्टेटस चेक करो
आम तौर पर 24 से 72 घंटे में PAN Active हो जाता है,

Government Official Sources क्या है

Income Tax Department

ये दोनों वेबसाइट के अलावा किसी पर भी भरोसा न करो अगर समझ में नहीं आता तो जमने वाले से पूछो मुझे उस पोस्ट पर कॉमेंट करो में आप की मदद करूंगा

FAQ | PAN Aadhaar Link Kaise Kare

1. PAN Aadhaar Link Kaise Kare mobile se?
मोबाइल में इन्क्समटेक्ट गवर्मेंट की वेबसाइट ओपन कर के पान और आधार कार्ड नंबर डाल कर otp की मदद से आसानी से लिंक कर सकते हे

2.PAN Aadhaar link nahi kiya to kya hoga?
पान इनएक्टिव हो सकता है और बैंक का काम  और सरकारी योजना की मिलने वाली सब्सिडी रुक सकती है,

3.PAN Aadhaar Link Kaise Kare bina CSC?
खुद से मोबाइल या फिर लैपटॉप से ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते है csc की कोई जरूरत नहीं है

4.PAN Aadhaar link karne ka charge kitna hai?

अगर आप देर से लिंक करोगे तो 1000 रुपया जुर्माना लगता है वरना फ्री में हो जाता है,

5.Aadhaar PAN link status kaise check kare?
इनकमटैक्स वेबसाइट पर लिंक आधार स्टेट्स ऑप्शन से देख सकते है

6.Name mismatch ho to kya kare?
पान कार्ड की और आधार कार्ड की डिटेल सही करवाए उसके बाद लिंक करे

7.PAN inactive ho gaya hai, kya dubara active ho sakta hai?
हा,आधारकार्ड लिंक करने के बाद पैनकार्ड फिर से चालू हो जाता है.

Conclusion

PAN Aadhaar Link Kaise Kare ये आज के वक्त में हर गांव के हर आदमी के लिए सब से जरूरी जानकारी है ये कोई बहुत बड़ा टेक्निकल काम नहीं है , सिर्फ सच्ची जानकारी होनी चाहिए आप खुद से भी अपने मोबाइल से कर सकते है किसी से डरने की या फिर किसी को फालतू पैसे देने की जरूरत नहीं है

आज लिंक कर लोगे तो कल बैंक सब्सिडी या फिर सरकारी योजना से जुड़ा काम आप का रुक नहीं जाएगा साझेदारी इसमें है के वक्त पर काम कर लो क्योंकि PAN Aadhaar Link Kaise Kare ये जान कर आप अपने पैसे आने वक्त दोनों बचा सकते है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!