ladki bahin ekyc kaise kare ये गांव में रहने वाली सभी बहनों का सवाल है दोस्तो गांव में आज एक बात बहुत आम हो गई है हमारी मां बहनें कहती हे पहले दो महीने पैसे आए अब बंध हो गए फ़ॉर्म तो भरा है लेकिन बैंक अकाउंट में कुछ भी नहीं आया
बैंक वाले कहते है eKYC बाकी है
लेकिन ये eKYC क्या है , क्यों जरूरी है , कहा पर रुक जाता है ये सब कोई ठीक से समझता नहीं है
इस लिए में आज आप को ladki bahin ekyc kaise kare इस को इस तरह समझाऊंगा जैसे गांव में शाम को चौराहे पर बैठ कर बात करते है
अगर आप इस पोस्ट को पूरी पढ़ लोगे तो
CSC वाला भी आप को घुमा नहीं पाएगा
आप बैंक में जा कर कॉन्फिडेंस से बात कर सको के तो क्या आप तैयार है? तो चलो शुरू करते है
ladki bahin ekyc kaise kare | eKYC क्या होती है
eKYC का मतलब है
पहचान की तलाश करना
सरकार चेक करती है के
- अर्जी करने वाले का आधार नंबर सही है या नहीं
- बैंक खाता अर्जी करने वाली बहन का है या नहीं
- कोई गलत नाम या डुप्लीकेट तो नहीं है,
- और ये जांच OTP या फिंगरप्रिंट से होती है
आसान जुबान में बताऊं तो
ये बहन सच्ची है इसे ही पैसे देना
ये जानकारी चेक किए बिना सरकार पैसे भेजती नहीं है इस लिए ladki bahin ekyc करना खुब जरूरी है महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं 2026
लाडकी बहिण योजना में eKYC क्यों जरूरी कर दी गई
पहले क्या होता था
- एक बहन दो फॉर्म भर दे
- एक आधार पर दो नाम चले
- गलत बैंक खाते पैसे चले जाए
इस परिस्थितियों में सरकार का बहुत नुकसान हुआ इस लिए ये नियम बनाया के eKYC नहीं तो सहाय भी नहीं
इसमें बहनों की गलती नहीं है
लेकिन जब सरकार ने नियम बना दिया है तो मानना तो पड़ेगा ही,
कौन-कौन सी महिलाओं को eKYC जरूर करवानी चाहिए?
अगर आप नीचे बताए गए स्टेप में से किसी एक में भी आ गए हो तो इस बात का खास ख्याल रख्खो
- एक हफ्ता नहीं आया है
- पहले पैसे आते थे अब नहीं आते
- नया फॉर्म भरा है
- आधार अपडेट कराया है
- बैंक का खाता पहले अलग था अब बदल दिया है
- नाम में स्पेलिंग अलग है
इन परिस्थितियों में ladki bahin ekyc कराए बिना आप का काम रुक जाएगा,
महिलाओं के लिए सिलाई मशीन योजना 2026 के लिए इसे पढ़े
eKYC के लिए क्या करना चाहिए?
मेरे गांव की बहुत सारी बहने डरी हुई थी इस बात से के बहुत सारे कागजात तैयार करने पड़ेंगे बहुत झंझट होगा,
फिर मैने उनको समझाया ऐसा कुछ भी नहीं करना पड़ेगा आपको आप को शिर्फ
- आधारकार्ड
- आधारकार्ड के साथ लिंक मोबाइल
- अपनी बैंक का खाता जो चालू हो
- मोबाइल या फिर CSC सेंटर की मुलाकात,
अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो OTP नहीं आएगा ,
और eKYC नहीं होगा.
यहां पढ़े PAN Aadhaar Link Kaise Kare 2026
मोबाइल से लाडकी बहिण eKYC कैसे करें
मैने मेरी मां बहनों को समझाया के अगर आप का आधार मोबाइल के साथ लिंक है तो आप अपने घर पर बैठ कर अपने स्मार्टफोन से कर सकती है?
ये सुन कर सब खुश हो गई और बोली के अच्छी तरह से सारा तरीका समझाओ जिस से सारी परेशानी खत्म हो जाए
फिर मैने उन सभी को ये तरीका बतलाया
अब आप भी सिख लीजिए और राहत पाइए
स्टेप 1
इस सरकारी योजना की ladaki bahin ऑफिशियल वेबसाइट खोलो
इस बात का खास ख्याल रखना
gov.in के अलावा दूसरी कोई भी वेबसाइट
को ओपन न करे वरना आप के साथ धोखा हो सकता है
स्टेप 2
eKYC / Beneficiary Login पर क्लिक करो
स्टेप 3
इसे ओपन कर के अपना खुद का आधार नंबर डालो
स्टेप 4
आप का जो मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक है उस मोबाइल पर OTP आयेगा
उस आने वाले OTP को एंटर करो,
स्टेप 5
- सबमिट करो
- अगर सब इन्फॉर्मेशन सही डाली है आप ने
तो आप की मोबाइल स्क्रीन पर लिखा हुआ आएगा
✅ eKYC Completed Successfully
CSC सेंटर से eKYC कैसे कराएं
गांव के सभी लोगों के पास इंटरनेट और ऑनलाइन की जानकारी नहीं हे इस लिए गांव के अक्सर लोग सरकारी योजना से जुड़ा कोई भी काम CSC सेंटर के ऊपर जाकर ही करवाते है,
CSC सेंटर से eKYC करने का तरीका एक दम आसान और सीधा है
- वहां जा कर अपना आधार कार्ड दीजिए
- फिंगरप्रिंट दो
- Verification होगा
- सफल होने के बाद आप को एक रसीद मिलेगी
- इस को जरूर लेना और संभाल कर रखना,
इस की फीस आमतौर पर 20 से 50 रुपए लेगा अगर कोई 200 या 300 मांगे तो मत देना इस लिए के ये गलत है
मेरे गांव का सच्चा उदाहरण
मेरे दोस्त मुकेश की बीबी और मेरी भाभी तेजल को पहले हर महीने पैसे बराबर अपने बैंक के खाते में मिलते थे,
लेकिन। पिछले तीन महीने से उनको एक रुपया भी नहीं मिला तो तेजल भाभी घबराकर CSC वाले भाई के पास गई तो उस भाई ने जवाब दिया के आप की
योजना बंध हो चुकी है,तो मेरे दोस्त ने मुझे सारा मामला बताया तो मैने सारी डिटेल लेकर ऑनलाइन चेक किया तो पता चला के भाभी का आधार नाम अलग है
eKYC pending दिखा रहा है
तो मैने सब डॉक्युमेंट को सुधार कर अपने मोबाइल से eKYC किया और 20 दिन में तेजल भाभी के बैंक अकाउंट में पिछले छूटे हुए तीनों हफ्ते आ चुके है
ये देख कर तेजल भाभी बहुत खुश हुई और खुशी में आकर हम सब की गुजराती मोहन थाल बना कर खिलाया.
eKYC स्टेटस कैसे चेक करें?
बहुत सारी मेरी मां बहनें ये नहीं जानती के
उनका eKYC हुआ है के नहीं तो उनके लिए खास ये टॉपिक मैने अपनी पोस्ट में शामिल किया है
eKYC स्टेटस चेक करने का तरीका
- ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करो
- Check Status पर क्लिक करो
- आधार नंबर इंटर करो
- जो लिखा हुआ आए के
- ✔️ Verified / Completed
तो सब ठीक है आप को फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है
गांव में होने वाली आम गलतियां
अभी जो में आप को बताने जा रहा हु ये गलतियां होना गांव में बहुत आम बात है
इन से बचे
- आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है
- रशीद लेते नहीं है
- गलत वेबसाइट पर ओटीपी डालना
- नाम मैच नहीं हो रहा हे फिर भी इगनोर करना
- दो बार ekYC करवा देना
इसी गलतियां करने से बचे इस लिए के आप के पैसे महीनों तक अटके रहेंगे सरकारी भरोसेमंद वेबसाइट कौन सी है ?गलत जानकारी से बचने के लिए
हमेशा इन सरकारी वेबसाइट का इस्तेमाल करे
https://ladakibahin.maharashtra.gov.in
https://uidai.gov.in
https://csc.gov.in
Blogger Imran की सच्ची सलाह
- eKYC हो जाने के बाद status चेक करो
- कोई भी दलाल या बिचौलियों पर भरोसा मत करो
- WhatsApp message पर भरोसा मत करो
आधारकार्ड का नाम और बैंक के खाते का नाम दिनों एक जैसा ही रख्खो दी जाने वाली रशीद को संभाल कर रख्खो
Canclusan
ladki bahin ekyc योजना आज के वक्त सब से जरूरी और फायदेमंद योजना है बहनों के लिए,अगर eKYC सही तरीके से किया हुआ है तो पैसा मिलेगा वर्ना आप चाहे जितने फॉर्म भरो
आप को पैसा नहीं मिलेगा और जब तक प्रकिया पूरी न की जाए आप का पैसा रुका रहेगा,
सरकार अपनी योजनाओं की मदद से हम को सहायता देने के लिए तैयार हे बस आप की पहचान साबित होनी चाहिए इस लिए आज ही आप की ladki bahin ekyc चेक करो अगर नहीं हुई ते उसे करवाओ और अगर अधूरी है तो उसे जल्द से जल्द पूरा करो
FAQ | लाडकी बहिण eKYC
1.लाडकी बहिण eKYC क्यों जरूरी है?
सरकार ये देखना चाहती है के अर्जी करने वाला सही है के नहीं ये चेक करने के लिए ekyc मांगते है
2.मोबाइल से eKYC हो सकती है?
हा,अगर आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक हो तो हो सकता है,
3.CSC से eKYC कराने में कितना खर्च आता है?
ज्यादा से ज्यादा 20 से 30 रुपये होंगे इससे ज्यादा मांगे तो मत देना
4.eKYC के बाद पैसे कब आएंगे?
पंद्रह से बीस दिन के अंदर अंदर आयेंगे
5.ladki bahin ekyc pending दिखा रहा है तो?
फिर से CSC या फिर सरकारी पोर्टल पर जा कर कराओ.

